
सफेद चादर से कवर रणबीर का घर, एंट्री पाने वालों के हाथ में स्पेशल बैंड, इंतजाम देखकर होंगे हैरान
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग रणबीर के हाउस 'वास्तु' में होने वाली है. इससे पहले कपल RK हाउस में शादी रचाने वाले थे. पर लास्ट मूमेंट में शादी का वेन्यू बदल दिया है. ये भी कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ग्रैंड रिसेप्शन एक दिन नहीं, बल्कि दो दिन होगा.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: जल्द ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी होने जा रही है. इसलिये आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस को उनकी वेडिंग से जुड़ी हर अपडेट जानने का हक है. बस फैंस की इन्हीं फीलिंग्स को समझते हुए हम रणबीर-आलिया की शादी से जुड़ी एक नई जानकारी लेकर हाजिर हो चुके हैं.
रॉयल वेडिंग में तगड़े हैं सुरक्षा के इंतजाम 2022 की सबसे बड़ी शादी है, तो सेक्योरिटी भी टाइट होगी. आलिया और रणबीर की वेडिंग प्लानिंग का जिम्मा शादी स्क्वाड (Shaadi Squad) कंपनी को दिया गया है. शादी स्क्वाड काफी शिद्दत से अपने काम पर भी लग गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'वास्तु' बिल्डिंग में होने वाली शादी में सिर्फ उन्हें ही एंट्री मिल पायेगी, जिनके पास ऑरेंज कलर का बैंड होगा. जिसने वो बैंड नहीं पहना होगा उसे बिल्डिंग के अंदर जाने की परमिशन नहीं होगी.
आलिया का बिजी शेड्यूल बना परेशानी, जानें क्यों दो रिसेप्शन पार्टी देंगे रणबीर
इस तरह से कोई भी अंजान शख्स आलिया-रणबीर की शादी में पहुंचकर उनकी वेडिंग पिक्चर्स या फिर वीडियो लीक नहीं कर पायेगा. ये एक तरह का वेडिंग कोड है. यही नहीं, इवेंट कंपनी ने रणबीर कपूर के घर 'वास्तु' को चारों ओर से सफेद कपड़े से भी ढक दिया है. ताकि अगर कोई बाहर से भी वीडियो या फोटो लेने की कोशिश करे, तो ना ले पाये. वाह भाई वाह, इवेंट कंपनी ने क्या दिमाग लगाया है. वैसे आलिया-रणबीर की शादी से पहले Shaadi Squad ने कटरीना-विक्की और फरहान अख्तर की वेडिंग भी अच्छे से हैंडल की थी.
शादी से पहले ही 'ननदों' संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं आलिया भट्ट, बनेंगी रणबीर कपूर की बहनों की बेस्ट भाभी?
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग रणबीर के हाउस 'वास्तु' में होने वाली है. इससे पहले कपल RK हाउस में शादी रचाने वाला था. पर लास्ट मूमेंट में शादी का वेन्यू बदल दिया है. ये भी कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ग्रैंड रिसेप्शन एक दिन नहीं, बल्कि दो जिन होगा. 15 अप्रैल को शादी के बाद आलिया 16 और 17 अप्रैल को कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस बॉलीवुड सेलेब्स के लिये ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखेंगी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










