
सनी देओल-रणबीर कपूर से बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार लेने जा रहे टक्कर, शाहरुख पहले ही टेक चुके हैं घुटने
AajTak
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि उनकी नई फिल्म 'OMG 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने ये बात बताई है. इस दिन पहले से ही सनी देओल की 'गदर 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म को रिलीज होना है.
बॉलीवुड की फिल्मों को रिलीज करने के लिए फिल्ममेकर्स बड़ी मशक्कत करते हैं. एक फिल्म को बनाना जितना मुश्किल है, उसे अच्छी रिलीज डेट मिल पाना उससे भी ज्यादा मुश्किल है. बैन, बायकॉट और विवादों से बचते-बचाते मेकर्स अपनी फिल्मों को बड़े पर्दे पर किसी ना किसी तरह उतार ही देते हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस क्लैश से बच पाना आसान काम नहीं है.
इस साल 11 अगस्त की डेट के बारे में सोचा जाए तो यही बात मन में बार-बार आ रही है. लगता है जैसे हर फिल्ममेकर अपनी फिल्मों को इसी दिन रिलीज करना चाहता है. तभी तो सभी के बीच रेस जैसी लगी हुई है. सनी देओल की 'गदर 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म को इस दिन रिलीज करने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. और अब अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'OMG 2' के साथ सीट पकड़ने आ गए हैं.
अक्षय ने किया ऐलान
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि उनकी नई फिल्म 'OMG 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने ये बात बताई है. फोटो में एक्टर को भगवान भोलेनाथ के अवतार में देखा जा सकता है. अक्षय कुमार सिर से पैर तक भस्म में नहाए अपने हाथ में डमरू लेकर खड़े हैं. उनकी लंबी जटाएं कमाल लग रही हैं. गले में रुद्राक्ष की माला भी उन्होंने पहनी हुई है.
रणबीर-सनी से होगा मुकाबला
इसी के साथ इस फिल्म का क्लैश सनी देओल की फिल्म 'गदर 2', रणबीर कपूर की 'एनिमल' और रजनीकांत की तमिल फिल्म 'जेलर' से होने जा रहा है. शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट भी पहले 11 अगस्त ही तय की गई थी. हालांकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था कि अब 'जवान' अगस्त नहीं बल्कि सितंबर में 7 तारीख को रिलीज होगी.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











