
सनी देओल-अजय देवगन को हिट्स देने वाले प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन, कोविड के बाद बिगड़ने लगी थी सेहत
AajTak
90s और शुरुआती 2000s में धीरजलाल शाह ने कई चर्चित फिल्में प्रोड्यूस की थीं. इनमें अजय देवगन की 'विजयपथ', गोविंदा की 'गैम्बलर' और सनी देओल की 'द हीरो' जैसी फिल्में शामिल थीं. उनके भाई ने बताया कि कोविड के बाद उनकी सेहत पर असर पढ़ना शुरू हो गया था.
बॉलीवुड के लिए मंगलवार की सुबह एक दुखी कर देने वाली खबर लेकर आई है. 90s और 2000s के शुरुआती सालों में, बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे धीरजलाल शाह का सोमवार को निधन हो गया. मुंबई के हॉस्पिटल में उनक इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
इंडियन फिल्म टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धीरजलाल शाह के निधन की खबर कन्फर्म करते हुए लिखा, 'बहुत दुख भरी खबर है, अपना स्टूडियो और टाइम वीडियो के मालिक, श्री धीरजलाल नानजी शाह का निधन हो गया है. उनके परिवार और चाहने वालों को हमारी सांत्वनाएं. ओम शांति.'
कोविड के बाद बिगड़ने लगी थी तबियत टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, धीरजलाल के भाई हसमुख ने भी खबर कन्फर्म करते हुए बताया, 'उन्हें कोविड हुआ था, जिसके बाद उनके फेफड़ों में समस्या हो गई थी. उनकी सेहत पिछले 20 दिनों में काफी गिर गई थी और हमें उन्हें आईसीयू में एडमिट करवाना पड़ा था. उनकी किडनी और दिल पर भी असर पड़ रहा था, जिसकी वजह से उन्हें मल्टिपल ऑर्गन फेलियर हो गया.'
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने धीरजलाल शाह के बारे में बात करते हुए बताया, 'वो केवल एक अच्छे प्रोड्यूसर ही नहीं थे बल्कि एक बहुत प्यारे व्यक्ति भी थे. उन्होंने वीडियो का एक संसार खड़ा किया था जो उस वक्त बहुत क्रांतिकारी चीज थी. हम उन्हें बहुत मिस करेंगे.' प्रोड्यूसर हरीश सुघंद ने कहा कि धीरजलाल ने जब अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शहंशाह' के विडियो राइट्स खरीदे थे उसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई थी. उन्होंने बताया, 'वो वीडियो किंग बन गए थे. उनके पास लगभग हर फिल्म के राइट्स थे.'
बनाई थीं कई पॉपुलर फिल्में धीरजलाल ने अनिल शर्मा की फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' प्रोड्यूस की थी, जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था. उन्होंने सुनील शेट्टी की फिल्म 'कृष्णा', गोविंदा की 'गैम्बलर' और अजय देवगन स्टारर 'विजयपथ' भी प्रोड्यूस की थीं. ये सभी फिल्में ऐसी हैं जो अपने समय में दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहीं. इन फिल्मों ने जमकर कमाई भी की थी.
धीरजलाल शाह के पीछे उनकी पत्नी मंजू धीरज शाह और दो बेटियां हैं- शीतल पुनीत गोयल और सपना धीरज शाह. उनके पीछे उनके बेटे- जिमित शाह और बहू, पूनम शाह भी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











