
संजय दत्त ने गया में किया पिंड दान, जाना चाहते हैं अयोध्या के राम मंदिर
AajTak
हाल ही में संजय बिहार के गया गए थे. यहां उन्होंने अपने स्वर्गीय माता-पिता का पिंड दान किया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अयोध्या के राम मंदिर भी जाएंगे.
संजय दत्त बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. जाने-माने एक्टर सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. अब एक्टर की नई तस्वीरें सामने आई हैं. हाल ही में संजय बिहार के गया गए थे. यहां उन्होंने अपने स्वर्गीय माता-पिता का पिंड दान किया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की.
संजय दत्त ने किया पिंड दान
गया से संजय दत्त की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें उन्हें सफेद धोती और कुर्ता पहने देखा जा सकता है. गले में गमछा डाले संजय दत्त बैठे हैं. उनके सामने फूल और पिंड दान की सामग्री रखी है. साथ ही पंडित बैठे हुए पूजा करवा रहे हैं. एक्टर के साथ उनके सिक्युरिटी गार्ड को भी देखा जा सकता है. गया की फल्गु नदी, विष्णुपद मंदिर और अक्षय वट वृक्ष पर पिंड दान होता है. इसमें दो घंटे लगते हैं.
गुरुवार को पिंड दान करने के बाद संजय दत्त ने अपने फैंस और मीडिया से बातचीत भी की. इस बातचीत में उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर जाने की इच्छा जताई. राम मंदिर के निर्माण और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के बारे में खुशी जताते हुए संजय दत्त ने कहा, 'बहुत अच्छी बात है. बहुत अच्छी बात है.' इसके बाद उन्होंने कहा कि वो भी अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करना पसंद करेंगे.
अयोध्या जाना चाहते हैं संजय दत्त
एयरपोर्ट पर जब उनसे अयोध्या के राम मंदिर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं जाएंगे, जरूर जाएंगे.' इसके साथ ही संजय दत्त ने 'जय भोले' और 'जय श्री राम' का नारा भी लगाया. उनके आसपास जमा फैंस की भीड़ ने भी इसमें उनका साथ दिया. वहीं एक्टर के सुरक्षा गार्ड उनकी रक्षा के लिए भीड़ को काबू में करने की कोशिश करते नजर आए.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












