
श्रीनगर के लाल चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ, लगे जय श्री राम के नारे, Video हुआ वायरल...
AajTak
श्रीनगर स्थित लाल चौक से एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में लोगों को लाल चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ और आरती करते हुए देखा जा सकता है. बाद में भक्तों ने पूरे जोश और उत्साह से जय श्री राम के नारे भी लगाए.
श्रीनगर स्थित लाल चौक. किसी ज़माने में जैसे ही ये नाम हमारे सामने आता एक तस्वीर हमारे जेहन में बनती जिसमें हमें एक स्थान से अपने मंसूबों को अंजाम देते अलगाववादी दिखते. हमें ये महसूस होता कि ये अपनी गतिविधियों से जम्मू कश्मीर को शेष भारत से अलग कर रहे हैं. लेकिन आज हालात वैसे नहीं हैं. केंद्र सरकार के प्रयासों से अब लाल चौक पर ऐसी तमाम चीजें हो रही हैं जिन्हें देखकर किसी भी आम भारतीय को गर्व हो सकता है.
परिवर्तन किस हद तक है इसका अंदाजा उस वायरल वीडियो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है जिसके सामने आने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर जम्मू कश्मीर और केंद्र सरकार को लेकर यूजर्स तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आ रहे हैं. जिस वायरल वीडियो की बात हमने की उसमें श्रीनगर स्थित लाल चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ होते दिखाया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल चौक पर आरती की जा रही है. बड़ी संख्या में लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और कोई अनहोनी न हो इसलिए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गए हैं.
श्रीनगर लाल चौक पर हनुमान चालीसा चल रही है कश्मीर में कभी ऐसा भी हो सकता था मैंने तो नहीं सोचा था और आपने ??? pic.twitter.com/9pRSB0Xw83
ध्यान रहे लाल चौक किसी ज़माने में अलगाववाद का अड्डा था. आए दिन यहां पथराव होता और यहां से भारत के खिलाफ नारे बाजी होती. तब स्थिति कैसी थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाथों में तिरंगा लिए जो ट्रैवलर लेह या लद्दाख जाने के लिए यहां से गुजरते उन्हें तिरंगा अपने बैग में रखना होता. मगर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाए जाने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गयी है.
अब बिना किसी डर के पर्यटकों को लाल चौक पर घूमते फिरते हुए देखा जा सकता है. वहीं बात अगर लोकल लोगों की हो तो उनकी आमदनी में भी इजाफा देखने को मिला है. वायरल वीडियो ने लोगों को फिर एक बार संवाद का मौका दे दिया है. लाल चौक का बदला हुआ ये रूप देखकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










