
शूट किया, फिर क्यों बीच में 'करण अर्जुन' फिल्म से गुलशन ग्रोवर हुए बाहर? डायरेक्टर ने बताई वजह
AajTak
अब 'करण अर्जुन' के डायरेक्टर राकेश रोशन ने बताया है कि उन्होंने गुलशन ग्रोवर को अपनी फिल्म से क्यों अलग कर दिया. राकेश ने बताया कि अमरीश के बेटे के रोल में कास्ट हुए गुलशन ग्रोवर ने शूट भी शुरू कर दिया था, इसके बाद उन्हें फिल्म से जाने को कहा गया.
बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'करण अर्जुन' करीब 30 साल बाद थिएटर्स में फिर से रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड फैन्स दोबारा थिएटर्स में लौटी इस फिल्म को फिर से स्क्रीन पर एन्जॉय करने का इंतजार कर रहे हैं. 22 नवंबर को री-रिलीज होने जा रही 'करण अर्जुन' की कास्ट, सीन्स, म्यूजिक, डायलॉग सबकुछ बहुत आइकॉनिक है.
इस फिल्म को इसलिए भी याद रखा जाता है क्योंकि अपने दौर के दो बॉलीवुड आइकॉन, शाहरुख खान और सलमान खान पहली बार डायरेक्टर राकेश रौशन की इसी फिल्म में साथ नजर आए थे. इनके साथ ही अमरीश पुरी, राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी भी इस फिल्म का हिस्सा थे. लेकिन 'करण अर्जुन' में एक और एक्टर का किरदार बहुत आइकॉनिक था, जो इस फिल्म के सच्चे फैन्स को अभी तक याद है.
आज 'भाभी जी घर पर हैं' के लिए फैन्स को याद एक्टर आसिफ शेख भी इस फिल्म का हिस्सा थे. फिल्म में उन्होंने अमरीश पुरी के बेटे का रोल किया था, जिसका डायलॉग 'व्हाट अ जोक' बहुत पॉपुलर हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल में पहले आसिफ नहीं, गुलशन ग्रोवर होने वाले थे?!
इस वजह से 'करण अर्जुन' में नहीं आ सका बैड मैन अब 'करण अर्जुन' के डायरेक्टर राकेश रोशन ने बताया है कि उन्होंने गुलशन ग्रोवर को अपनी फिल्म से क्यों अलग कर दिया. राकेश ने बताया कि अमरीश के बेटे के रोल में कास्ट हुए गुलशन ग्रोवर ने शूट भी शुरू कर दिया था, इसके बाद उन्हें फिल्म से जाने को कहा गया.
फिल्ममेकर ने बताया, 'गुलशन ने दो तीन दिन शूट कर लिया था. वो लेट आते थे, उनकी टाइमिंग ही ऐसी थी. अगर मैं उन्हें 11 बजे बुलाता था, तो वो दोपहर 3 बजे तक सेट पर आते थे. उनकी गलती नहीं है, उस समय वो बहुत फिल्में कर रहे थे एक साथ. मैंने उन्हें कहा कि मेरे साथ ऐसा नहीं चल सकता, मैं टाइमिंग को लेकर बहुत पर्टिकुलर हूं. सभी को इंतजार करना पड़ता है और मुझे ये पसंद नहीं. मैंने उन्हें कहा, 'मुझे लगता है हमें अलग हो जाना चाहिए.' और फिर वो चले गए.'
गुलशन की जगह आसिफ शेख को फिल्म में कास्ट किया गया, जो फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाते नजर आए. इस रोल के बाद उन्हें कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार भी मिले. हालांकि, फिल्मों में उनका करियर कुछ समय बाद स्लो पड़ने लगा और उन्होंने टीवी की तरफ रुख कर लिया.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












