
शूटिंग में बिजी आलिया, फिर किसके लिए घुटनों पर बैठे रणबीर कपूर? रोमांस के हो रहे चर्चे
AajTak
वायरल वीडियो में रणबीर और आलिया एक पैपी सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर, श्रद्धा के लिए अपने घुटनों के बल भी बैठे दिख रहे हैं और फिर दोनों एक दूसरे को किस भी करते हैं. शॉट में कई बैकग्राउंड डांसर्स भी देखे जा सकते हैं.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ दिखने वाले हैं. रणबीर और श्रद्धा को सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करता देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. लेकिन सिल्वर स्क्रीन से पहले ही फैंस को रणबीर और श्रद्धा की सिजलिंग केमिस्ट्री की झलक देखने को मिल गई है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
क्या आपने देखा रणबीर और श्रद्धा का रोमांटिक अंदाज?
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर हाल ही में स्पेन में लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. दोनों के शूटिंग से कई वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. अब फिल्म के सेट से एक नया BTS वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है.
वायरल वीडियो में रणबीर और आलिया एक पैपी सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर श्रद्धा के लिए अपने घुटनों के बल भी बैठे दिख रहे हैं और फिर दोनों एक दूसरे को किस भी करते हैं. शॉट में कई बैकग्राउंड डांसर्स भी देखे जा सकते हैं.
'कियारा आडवाणी बनेंगी बेस्ट वाइफ', हैप्पी मैरिड लाइफ का नीतू कपूर ने बताया सीक्रेट
23 दिन से दर्द में एक्ट्रेस Swathi Sathish, चेहरा खराब होने के बाद छूटी नौकरी, बताया सर्जरी में कहां हुई गलती?













