
शिल्पा से सलमान तक, करोड़ों का साइड बिजनेस कर रहे ये बॉलीवुड सितारे
AajTak
तमाम स्टार्स ऐसे हैं जो एक्टिंग के अलावा साइड बिजनेस भी करते हैं. इस बिजनेस की बदौलत वे करोड़ों कमाते हैं और फाइनेंसियली खुद को स्टेबल रखते हैं. जानते हैं उन सितारों और उनके साइड बिजनेस के बारे में.
ग्लैमर इंडस्ट्री में जैसे सफलता हमेशा नहीं रहती, वैसे ही स्टार्स का स्टारडम भी हमेशा बरकरार नहीं रहता. हर शुक्रवार को फिल्म रिलीज के बाद इन सितारों की किस्मत बदलती है. यहां कुछ भी स्थिर नहीं रहता. इसलिए तमाम स्टार्स ऐसे हैं जो एक्टिंग के अलावा साइड बिजनेस भी करते हैं. इस बिजनेस की बदौलत वे करोड़ों कमाते हैं और फाइनेंसियली खुद को स्टेबल रखते हैं. जानते हैं उन सितारों और उनके साइड बिजनेस के बारे में. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक सक्सेफुल एक्टर होने के साथ साथ बिजनेसमैन भी हैं. वे आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर हैं. मिलियंस टर्नओवर के साथ केकेआर आईपीएल की अमीर टीमों में से एक है. शाहरुख का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है. इस बैनर के तले अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. ये प्रोडक्शन हाउस दूसरे स्टूडियो और फिल्ममेकर्स को वीएफएक्स और एनिमेशन सर्विस भी देता है.More Related News













