
शिमला, मसूरी नैनीताल से मनाली तक-पर्यटकों को इन नियमों का करना होगा पालन?
The Quint
Covid Guidelines for shimla, manali, nanital & Masoori शिमला, मसूरी नैनीताल से मनाली तक-पर्यटकों को इन नियमों का करना होगा पालन? covid protocol for Uttrakhand and Himachal Pardesh
COVID-19 के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, अगर आप भी इन राज्यों में जाने के बारे में सोच रहे है तो आपको क्या-क्या प्रोटोकॉल्स को फॉलो करना होगा, आइए जानते हैं:उत्तराखंडअगर मैं मसूरी जाना चाहता हूं तो क्या मेरा RT-PCR टेस्ट होगा?उत्तराखंड के बाहर से मसूरी जाने वालों को नेगेटिव RT-PCR कोविड -19 रिपोर्ट दिखाना जरूरी है. ये रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक की नहीं होनी चाहिए.क्या इ-पास बनवाना जरूरी है?यात्रा से पहले, देहरादून के स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल पर परिवहन के सभी साधनों द्वारा आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए पंजीकरण (ई-पास) अनिवार्य है.ADVERTISEMENTक्या मुझे नैनीताल और मसूरी की सीमा से लौटाया जा सकता है?उत्तराखंड के टूरिस्ट शहरों में कितने लोगों को एंट्री देनी है, ये तय करने का अधिकार जिलाधिकारी को दिया गया है, अगर उन्हें लगे कि भीड़ ज्यादा हो रही है तो वो एंट्री रोक सकते हैं.उत्तराखंड के होटलों में ठहरने की व्यवस्था हो पाएगी या नहीं?नए निर्देशों के अनुसार नैनीताल और देहरादून के होटलों में सिर्फ 50 प्रतिशत कमरे ही बुक किए जा सकते हैं.शहर में घूमने के लिए क्या लोकल ट्रांसपोर्ट सेवाएं मिलेंगी या नहीं?लोकल ट्रांसपोर्ट्स जैसे ऑटो, बस आदि को सुचारु रूप से चलाने की अनुमति है.क्या उत्तराखंड राज्य में कोविड कर्फ्यू लागू है?राज्य में कोविड कर्फ्यू 20 जुलाई सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान दुकानें 8 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी. सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर बंद रहेंगे.ADVERTISEMENTहिमाचल प्रदेशहिमाचल जाने से पहले भी COVID टेस्ट करवाना होगा?हां, और टेस्ट रिपोर्ट तीन दिन के भीतर की ही मान्य है.हिमाचल जाने के लिए मुझे ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल पाएगी?नहीं, यहां बस, ट्रेन नहीं चल रही हैं, अपनी कार से ही यात्रा करनी होगी.हिमाचल जाने से पहले क्या कुछ रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा?हां आपको ई-पास बनवाना पड़ेगा, और प्रवेश से पहले अपनी गाड़ी का भी रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है.ई-पास कहां से बनवाना होगा?ई-पास ऑनलाइन सरकारी वेबसाइट से इशू करवाना होगा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News
