
शादी पर सवाल पूछा तो चुप हो गईं Neena Gupta, क्यों बोलीं- मैं कंफ्यूज्ड हूं
AajTak
नीना गुप्ता से जब करंट सिचुएशन को देखते हुए शादी के बारे में पूछा गया, तो वे कुछ सेकंड्स के लिए चुप हुईं. नीना गुप्ता बोलीं- इसका मेरे पास कोई ठोस जवाब नहीं है. आसपास के लोग कहते हैं कि आज के जमाने में शादी बकवास है, लेकिन मुझे लगता है ये अभी भी जरूरी है.
दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता दिल खोलकर अपनी बात कहती हैं. चाहे वो पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल. नीना गुप्ता अपने शब्दों को फिल्टर नहीं करतीं. शायद उनकी यही बात फैंस को पसंद आती है. अपनी अपकमिंग फिल्म वध के प्रमोशंस के दौरान नीना ने बेटी के उस कमेंट पर बात की, जहां मसाबा ने बताया था कि नीना गुप्ता ने उनके लिए मैचमेकर बनने की कोशिश की थी. नीना ने बेटी के इसी बयान पर रिएक्ट किया है.
नीना ने बेटी पर क्या कहा? नीना ने हंसते हुए कहा कि वो नॉर्मल मदर की तरह बिहेव कर रही थीं. एक्ट्रेस बोलीं- मैं बस मां बन रही थी, जैसा हर दूसरी मां करती है बच्चों के लिए. जब आप अपने दोस्तों से मिलने जाते हैं. वे अक्सर आपके बच्चे की बचपन की फोटो एलबम खोलते हैं और कहते हैं कि कोई कविता गाकर सुनाओ या कोई हरकतें करो. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं कि मेहमानों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. जब मसाबा छोटी थी. मैंने सोचा था मैं कभी ये चीज नहीं करूंगी. लेकिन मैंने ऐसा किया. मैं उसे हर किसी के साथ शो ऑफ करती थी. माएं ऐसी ही होती हैं. मसाबा की शादी करना एक मां की इच्छाओं में से एक था.
किसे डेट कर रहीं मसाबा? मसाबा की शादी 2015 में बिजनेसमैन मधु मंटेना के साथ हुई थी. शादी के 4 साल बाद वे अलग हो गए थे. सेलेब्रिटी डिजाइनर मसाबा अभी एक्टर सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता से जब करंट सिचुएशन को देखते हुए शादी के बारे में पूछा गया तो वे कुछ सेकंड्स के लिए चुप हुईं. नीना गुप्ता ने सोचते समझते हुए जवाब दिया कि ये काफी मुश्किल सवाल है.
शादी क्यों जरूरी? शादी के सवाल पर नीना गुप्ता बोलीं- इसका मेरे पास कोई ठोस जवाब नहीं है. आसपास के लोग कहते हैं कि आज के जमाने में शादी बकवास है, लेकिन मुझे लगता है ये अभी भी जरूरी है. मुझे ये भी लगता है कि इसका कोई और विकल्प नहीं है. आज हर लड़की फाइनेंसियली डिपेंडेंट हैं. वो पुरुषों से कुछ नहीं लेती हैं. इस वजह से तलाक हो रहे हैं. पुराने दौर में महिलाओं के पास कोई ऑप्शन नहीं था, इसलिए वो चुपचाप रहकर सहती थीं. मुझे लगता है शादी कई मायनों में एक अच्छी चीज है. इसलिए मैं सचमुच काफी कंफ्यूज्ड हूं.
शादी के महत्व पर दिए नीना गुप्ता के इस बयान से आप कितना सहमत हैं?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









