
शादी पर खुलासे के बाद बोलीं नुसरत जहां- 'मैं वो औरत नहीं जो मुंह बंद रखे...'
AajTak
बुधवार को नुसरत जहां ने अपनी शादी का सच दुनिया के सामने रखते हुए ऐलान किया कि निखिल जैन संग शादी मान्य नहीं है. हालांकि उन्होंने यश दासगुप्ता संग अपने रिश्ते और प्रेग्नेंसी को लेकर कोई बात नहीं की.
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी की मेंबर नुसरत जहां ने 2019 में तुर्की में निखिल जैन संग शादी की थी. बुधवार को एक बयान जारी कर नुसरत ने अपनी शादी को मान्य नहीं बताया और कहा कि वह अपने पति निखिल जैन से काफी समय से अलग रह रही हैं. पिछले काफी समय से नुसरत और निखिल के अलग होने की खबर आ रही थी. बुधवार को नुसरत जहां ने अपनी शादी का सच दुनिया के सामने रखते हुए ऐलान किया कि वह पति निखिल जैन से अलग हो गई हैं. हालांकि उन्होंने यश दासगुप्ता संग अपने रिश्ते और प्रेग्नेंसी को लेकर कोई बात नहीं की. नुसरत ने इस बात का खुलासा भी किया था कि निखिल जैन उनके पैसों का गलत इस्तेमाल कर रहे थे और उनकी मर्जी और जानकारी के बिना उनके अकाउंट से छेड़छाड़ कर रहे थे.More Related News













