
शादी के 10 दिन बाद बढ़ीं सुगंधा की मुश्किलें, कोविड नियमों को तोड़ने पर शिकयत दर्ज
AajTak
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट परमजीत सिंह ने बताया कि सुगंधा की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में लोगों की भीड़ नजर आ रही थी, जो कि कोविड के नियमों को ताक पर रखकर जुटाई गई है.
कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने हाल ही में बॉयफ्रेंड संकेत भोंसले से शादी की है. हालांकि अब वह इसकी वजह से बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं. खबर है कि सुगंधा मिश्रा के खिलाफ कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए शिकायत दर्ज की गई है. सुगंधा ने पिछले हफ्ते पंजाब के फगवाड़ा में संकेत संग एक रिजॉर्ट में शादी की थी. उनपर आरोप है कि उनकी शादी के समारोह में पाबंदी से ज्यादा भीड़ जुटी थी. सुगंधा के अलावा संबंधित रिजॉर्ट के प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. लेकिन इस मामले में किसी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वीडियो वायरल पर शिकायतMore Related News













