
शादी के डर से घर से भागीं, फिल्मों पर मचा बवाल, कौन हैं Kaali Poster Controversy में घिरीं Leena Manimekalai?
AajTak
लीना मणिमेकलई मदुरै के दक्षिण में स्थित सुदूर गांव महाराजापुरम की रहने वाली हैं. उनके पिता कॉलेज लेक्चरर थे. वो एक किसान परिवार से थीं और उनके गांव की प्रथा के मुताबिक प्यूबर्टी के कुछ साल बाद लड़कियों की शादी उनके मामा से करवा दी जाती थी. जब लीना को पता चला कि घरवाले उनकी शादी की तैयारी कर रहे हैं तब वह चेन्नई भाग गईं.
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर खूब बवाल मचा हुआ है. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की इस फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते और एक हाथ में LGBTQ का झंडा लिए देखा जा सकता है. इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इस मामले पर बयान जारी कर दिया है.
ये पहली बार नहीं जब लीना मणिमेकलई विवादों में फंसी हैं. वे अपनी ऐसी ही अन्य डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के कारण विवादों से घिर चुकी हैं. पर विवादों के अलावा लीना ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष देखा है. समाज से परिवार से और आर्थिक रूप से. आइए जानें लीना की जिंदगी के कुछ संघर्षपूर्ण किस्से.
मामा से होने वाली थी लीना की शादी
लीना मणिमेकलई मदुरै के दक्षिण में स्थित सुदूर गांव महाराजापुरम की रहने वाली हैं. उनके पिता कॉलेज लेक्चरर थे. वो एक किसान परिवार से थीं और उनके गांव की प्रथा के मुताबिक प्यूबर्टी के कुछ साल बाद लड़कियों की शादी उनके मामा से करवा दी जाती थी. जब लीना को पता चला कि घरवाले उनकी शादी की तैयारी कर रहे हैं तब वह चेन्नई भाग गईं. वहां उन्होंने तमिल मैगजीन विकटन के ऑफिस में नौकरी के लिए अर्जी डाली. पता चला कि ऑफिस वालों ने उन्हें इंतजार करने को कहकर लीना के परिवार वालों से संपर्क किया और वापस लीना को उसके परिवार वालों को सौंप दिया. किसी तरह लीना ने अपनी फैमिली को मनाया और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की बात बताई.
'काली' के पोस्टर पर फिल्ममेकर का जवाब, बोलीं- अरेस्ट नहीं 'लव यू Leena Manimekalai' डालें'
तमिल डायरेक्टर से प्यार और फिर मां की भूख हड़ताल













