
शरीर में 150 फ्रैक्चर मगर हौंसला नहीं कम... स्पेशल सिंगर ने शाहरुख को ट्रिब्यूट देते हुए गाया गाना, देखें वीडियो
AajTak
सिंगर और रैपर स्पर्श शाह ने सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम एक खास ट्रिब्यूट शेयर किया. उन्होंने किंग खान की यादगार फिल्म 'कल हो न हो' का टाइटल ट्रैक बड़ी खूबसूरती से गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान सिर्फ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार ही नहीं हैं, बल्कि भारत के उन चेहरों में से हैं जिन्हें विदेशों में सबसे ज्यादा पहचाना जाता है. अपनी फिल्मों से जनता को प्यार का मैसेज देने वाले शाहरुख, दुनिया भर में लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं. और एक 'स्पेशल' सिंगर ने खूबसूरत गाना गाकर अपनी इस इंस्पिरेशन को एक ट्रिब्यूट दिया है.
सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना ने हाल ही में न्यू यॉर्क में एक नया रेस्टोरेंट खोला है. इसके उद्घाटन के मौके पर सिंगर और रैपर स्पर्श शाह ने सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम एक खास ट्रिब्यूट शेयर किया. उन्होंने किंग खान की यादगार फिल्म 'कल हो न हो' का टाइटल ट्रैक बड़ी खूबसूरती से गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाहरुख के नाम स्पेशल ट्रिब्यूट स्पर्श शाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी परफॉरमेंस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे न्यूयॉर्क में सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना के रेस्टोरेंट के उद्घाटन पर, बॉलीवुड का टाइमलेस गाना 'कल हो न हो' गाने का मौका मिला जिसे ऑरिजिनली सोनू निगम जी ने गाया है. हम ये परफॉरमेंस शाहरुख खान को डेडिकेट करते हैं.'
वीडियो में स्पर्श शाह गाते नजर आ रहे हैं और सुनने वालों पर उनकी आवाज और गायकी का जादू देखा जा सकता है. उनके साथ, वीडियो की शुरुआत में शेफ विकास खन्ना खुद भी नजर आते हैं. शाहरुख को अपने इस खूबसूरत गाने से ट्रिब्यूट देने वाले स्पर्श शाह खुद भी लोगों के लिए बहुत बड़ी इंस्पिरेशन हैं.
गंभीर बीमारी से शरीर में 150 फ्रैक्चर भारतीय मूल के स्पर्श शाह, न्यू जर्सी, USA में पैदा हुए थे. उन्हें जन्म के समय से ही एक रेयर डिसऑर्डर है जिसका नाम 'ओस्टियोजेनेसिस इमपरफेक्टा' (Osteogenesis Imperfecta) है. इसे 'ब्रिटल बोन डिसऑर्डर' भी कहा जाता है. इस जेनेटिक बीमारी में शरीर की हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि वो मामूली सी चोट से भी टूट जाती हैं. जन्म के समय ही उनके शरीर की 35 से ज्यादा हड्डियां टूटी हुई थीं. स्पर्श का सोशल मीडिया बताता है कि अब उनके शरीर में 150 से ज्यादा फ्रैक्चर हैं.
स्पर्श सिर्फ एक म्यूजिशियन ही नहीं, मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल रैपर 'एमिनेम' के एक रैप का कवर परफॉर्म किया था, जो बहुत वायरल हुआ था. 2019 में स्पर्श ने प्रधानमंत्री के यूएस में हुए इवेंट में भारत का राष्ट्रगान भी गाया था. शाहरुख का गाना 'कल हो न हो' भले स्पर्श को मोटिवेशन देता हो, मगर लोग खुद स्पर्श की लाइफ से इंस्पायर होते हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












