
शमिता शेट्टी ने अक्षरा सिंह को कहा था 'गंवार', भोजपुरी एक्ट्रेस बोलीं- क्योंकि हम हिंदी बोलते हैं...
AajTak
'बिग बॉस ओटीटी' में अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच कई बार हाई लेवल ड्रामा और लड़ाई देखने को मिली. अक्षरा ने एक ओर शमिता की उम्र को लेकर मजाक बनाया तो दूसरी ओर शमिता ने अक्षरा को गंवार बताया. जूम डिजिटल संग बातचीत में अक्षरा सिंह ने कहा, "पहले हफ्ते में शमिता जी ने मुझसे बात ही नहीं की. जब भी बात हुई, एक ही बात बोलती थीं, यह तो गंवार है. मतलब अगर मैंने हिंदी में बात कर ली तो मैं गंवार हो गई हूं?"
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक हफ्ता पहले ही 'बिग बॉस ओटीटी' से एलिमिनेट होकर घर के बाहर आई हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि जब-जब शमिता शेट्टी ने उनसे बात की, उन्हें गंवार कहकर बुलाया. इसके अलावा अक्षरा ने कहा कि शो के पहले हफ्ते में तो शमिता शेट्टी ने उनसे बात तक नहीं की. मेकर्स ने पूरा गेम शो स्क्रिप्ट किया हुआ है. शमिता शेट्टी आखिरी हफ्ते तक शो में टिकी रहने वाली हैं.More Related News













