
'वो पाकिस्तान का है, दो बच्चों का बाप भी', जब ऋचा चड्ढा के बॉयफ्रेंड का नाम सुन बोलीं उनकी मां
AajTak
ऑल अबाउट ईव पॉडकॉस्ट में ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब उन्होंने अली फजल को डेट करना शुरू किया तभी मां को अपने रिश्ते के बारे में बता दिया था. लेकिन उनकी मां ने अली फजल को अली जफर से मिक्स कर दिया. इंटरनेट पर उन्होंने गलत अली को लेकर जानकारी देख ली थी.
बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों ने इंटीमेट सेरेमनी 2022 में शादी की थी. अब एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में अली फजल को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अली को डेट करने की बात का खुलासा अपनी मां के सामने किया तो क्या हुआ था. साथ ही कैसे अली के बारे में इंटरनेट पर बातें पढ़कर उनकी मां परेशान हो गई थीं और उन्हें कॉल किया था.
जब ऋचा ने मां को अली के बारे में बताया
ऑल अबाउट ईव पॉडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने बताया कि जब उन्होंने अली फजल को डेट करना शुरू किया तभी मां को अपने रिश्ते के बारे में बता दिया था. लेकिन उनकी मां ने अली फजल को अली जफर से मिक्स कर दिया. इंटरनेट पर उन्होंने गलत अली को लेकर जानकारी देख ली थी. उन्होंने कहा, 'अली फिल्म में जफर नाम का किरदार निभा रहे थे. उनका असली नाम अली फजल है. अली जफर के नाम से दूसरे एक्टर हैं, तो कई लोग दोनों के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं.'
मां के बारे में ऋचा चड्ढा ने कहा, 'जब मैंने अपनी मां को बताया कि मैं इस शख्स को डेट कर रही हूं तो उन्होंने मुझे बहुत परेशान होकर कॉल किया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि तुम ये जानती हो या नहीं लेकिन वो लड़का शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं'. मैंने कहा, 'क्या?' तो वो बोलीं, 'हां वो लाहौर से है, शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं'. मैंने कहा, 'नहीं, वो लड़का नहीं है'.' अली फजल से मिलने के बाद ऋचा चड्ढा की मां ने काफी अच्छा रिएक्शन दिया था. एक्ट्रेस ने बताया, 'वो उससे मिलीं और बोलीं, 'बड़ा सुंदर है.'
रिश्तेदारों से बचने के लिए दी सलाह
ऋचा चड्ढा पहले अपने रिश्तेदारों को लेकर मजाक किया करती थीं कि कैसे वो उनकी शादी के बारे में पूछते हैं. पॉडकास्ट में ऋचा से पूछा गया कि उन्होंने रिश्तेदारों के इन सवालों से निजात कैसे पाया? एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'अपने धर्म से बाहर किसी को डेट करना शुरू कर दो. सबके सवाल बंद हो जाएंगे.' उन्होंने ये भी कहा कि उनके रिश्तेदार ही शादी को लेकर सवाल किया करते थे. उनके पेरेंट्स ने कभी उन्हें शादी के लिए फोर्स नहीं किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












