
वैजू-रणविजय की सुहागरात में आया तूफान, सीरियल 'माटी से बंधी डोर' में नया ट्विस्ट
AajTak
स्टार प्लस के सीरियल 'माटी से बंधी डोर' में वैजू और रणविजय की शादी हो चुकी है. वैजू अपने पति का कमरे में इंतजार कर रही होती है कि तभी वहां जोर की आंधी आ जाती है. एक तरफ वैजू परेशान है तो दूसरी तरफ रणविजय को जया के सच का पता चलता है.
स्टार प्लस के सीरियल 'माटी से बंधी डोर' की कहानी काफी दिलचस्प है. सीरियल में वैजू नाम की लड़की है जो ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है लेकिन अपने घर को संभालती है. उसे एक लड़का रणविजय पसंद आता है लेकिन उसे वैजू में लड़कियों वाले लक्षण नहीं दिखते. ऐसे में वैजू और रणविजय की जोड़ी आखिर कैसे शादी के मंडप तक पहुंचती है और कैसे उनका प्यार आगे बढ़ता है ये इस सीरियल की कहानी है.
वैजू-रणविजय की सुहागरात
हाल ही में सीरियल के सेट पर सास बहू बेटियां की टीम पहुंचती है जहां वैजू और रणविजय की शादी हुई होती है. वैजू अपने पति का अपने कमरे में इंतजार कर रही होती है कि अचानक आंधी-तूफान आ जाता है. इतने तेज तूफान में दोनों सुहागरात के लिए सजाया गया कमरा खराब हो जाता है जिससे वैजू डर जाती है. उसे रणविजय की चिंता होने लगती है लेकिन रणविजय नहीं आता है.
देखें सास बहू बेटियां:
इस बीच रणविजय को जया का सच पता चलता है. उसे कुणाल बताता है कि जया उससे प्यार का नाटक करती है. ये बात जानकर रणविजय जया के पास पहुंच जाता है और उससे बात करता है. जया उसे बताती है कि उसने ये सब रणविजय और वैजू के रिश्ते को बचाने और बेहतर बनाने के लिए किया. जया ने कहा कि वैजू उसकी वजह से परेशान हो रही थी. वो अब भी रणविजय से प्यार करती है और उसने ये सारा नाटक अपनी बहन की खुशियों के लिए किया था. अब रणविजय इस सबके बाद क्या फैसला लेगा, ये आने वाला वक्त ही बताएगा.













