
वैक्सीन लगवाना चाहती थीं दीया मिर्जा, इस वजह से डॉक्टर ने मना किया
AajTak
कई टीवी स्टार्स और फिल्म सेलेब्स सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं. लोगों को वैक्सीनेट होने की प्रेरणा दे रहे हैं. दीया मिर्जा ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने न सिर्फ लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया, बल्कि प्रेग्नेंट महिलाओं और ब्रेस्टफीड महिलाओं को सतर्क किया.
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते वैक्सीनेशन ड्राइव जोरों पर चल रही है. लगातार लोग खुद को वैक्सीनेट कराकर इस खतरनाक वायरस से लड़ने की इम्यूनिटी बना रहे हैं. इस कैंपेन में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए हैं. कई ने तो दूसरी डोज भी लगवा ली है. कई अभी वैक्सीनेट होने बचे हैं. इस बीच एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को जानकारी दी है कि वह भी खुद को वैक्सीनेट कराना चाहती हैं, लेकिन अभी उनकी डॉक्टर ने मना कर दिया है.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












