
विद्या बालन ने फ्लॉन्ट की 1.5 लाख की साड़ी, स्पेशल है इस पर बना प्रिंट, फोटोज हुईं वायरल
AajTak
विद्या को पारंपरिक आउटफिट पहनना काफी पसंद है. फिल्म 'शेरनी' की थीम पर आधारित विद्या ने एक पर्पल और लाइट ग्रीन साड़ी पहनी थी. इस पर शेरनी प्रिंट था. लोटस ऐब्स्ट्रैक्ट डिजाइन बना था.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' रिलीज हुई है. फिल्म को काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. विद्या बालन लगातार इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थीं. इन्होंने ज्यादातर साड़ियां पहनी. विद्या को पारंपरिक आउटफिट पहनना काफी पसंद है. फिल्म 'शेरनी' की थीम पर आधारित विद्या ने एक पर्पल और लाइट ग्रीन साड़ी पहनी थी. इस पर शेरनी प्रिंट था. लोटस ऐब्स्ट्रैक्ट डिजाइन बना था.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












