
विजय सेतुपति ने खोला अपनी 'सादगी' का राज, बोले 'मैंने जो पहना है वो बहुत महंगा है'
AajTak
अपनी सॉलिड एक्टिंग के लिए सबके फेवरेट बन चुके विजय सेतुपति की सादगी की बहुत तारीफ होती है. वो जिस तरह अक्सर इवेंट्स में नजर आते हैं, लोग उनके सिंपल रहने के फैन हो जाते हैं. मगर अब विजय ने बताया है कि ये असल में बहुत बड़ी गलतफहमी है. उन्होंने खुद अपनी इस 'सादगी' का राज खोला है.
नेशनल अवार्ड जीत चुके एक्टर विजय सेतुपति की एक्टिंग का लोहा हर कोई मानता है. पिछले साल शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में दर्शकों को एंटरटेन कर चुके विजय, अब नए साल की शुरुआत में ही नई फिल्म के साथ जनता के बीच आने को तैयार हैं.
'बदलापुर' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ उनकी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में विजय के साथ कटरीना कैफ नजर आ रही हैं. 'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर देखने के बाद लोग फिल्म से बहुत इम्प्रेस हो रहे हैं और इससे काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.
विजय की एक्टिंग को तो लोग पसंद करते ही हैं, साथ ही रियल लाइफ में उनकी शख्सियत से बहुत प्रभावित होते हैं. एक चीज के लिए अक्सर विजय की खूब तारीफ की जाती है कि वो सेलेब्रिटी होने के बावजूद बड़े 'सिंपल और सादगी भरे' अंदाज में नजर आते हैं. लेकिन अब विजय ने कहा है कि ये उनके बारे में एक बहुत बड़ी गलतफहमी है.
महंगे कपड़े पहनते हैं विजय सेतुपति 'मेरी क्रिसमस' प्रमोट कर रहे विजय ने अपने बारे में बने इस परसेप्शन से खुद ही पर्दा उठाया कि वो बहुत 'सादगी' से रहते हैं. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक बातचीत का हिस्सा बने विजय की एक फैन ने 'सादगी' के लिए तारीफ की, तो उन्होंने खुद ही सच्चाई बता डाली.
विजय ने कहा, 'लोग ऐसा कहते हैं (कि मैं सिंपल हूं). जबकि ये एक्यूरेट नहीं है.' अपनी बात को एक्सप्लेन करते हुए विजय ने आगे कहा, 'मैं कम्फर्टेबल तरीके से तैयार होता हूं. मैं ब्लेजर भी पहन सकता हूं.' अपनी शर्ट की तरफ इशारा करते हुए विजय ने बताया, 'मैंने आज ये कपडे इसलिए चुने क्योंकि के कम्फर्टेबल हैं, सादगी के लिए नहीं. मैंने जो पहन रखा है वो असल में काफी महंगा है.'
विजय को नहीं चाहिए 'सादगी' का लेबल अपनी पर्सनालिटी के साथ चिपके 'सादगी' के नोशन को तोड़ते हुए विजय ने कहा, 'लोग मुझे सिंपल मानते हैं, लेकिन ये सच नहीं है. अगर मैं सहज हूं तो मैं जेम्स बॉन्ड की तरह भी दिख सकता हूं. प्लीज, मुझे ये सादगी का लेबल नहीं चाहिए.' इस इंटरेक्शन में विजय ने 'मेरी क्रिसमस' में अपनी कोस्टार कटरीना कैफ की भी तारीफ की. उन्होंने कटरीना के बारे में कहा कि वो सिर्फ 'खूबसूरत ही नहीं हैं बल्कि दिमाग लगाने वाली और सेंसिबल एक्टर हैं.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












