
वरुण धवन की टॉप ओपनिंग के बराबर दूसरे हफ्ते में कमा रही 'पुष्पा 2', क्या 'बेबी जॉन' कर पाएगी धमाका?
AajTak
'बेबी जॉन' क्रिसमस की छुट्टी के दिन, बुधवार को रिलीज हो रही है. वरुण की फिल्म को इस छुट्टी का फायदा तो मिलेगा ही, लेकिन 'पुष्पा 2' का ट्रेंड बताता है कि छुट्टी वाले दिन इसका क्रेज भी असरदार रहेगा. ऐसे में वरुण की फिल्म के सामने चैलेंज है.
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. क्रिसमस के मौके पर आ रही इस फिल्म का ट्रेलर देखकर जनता काफी इम्प्रेस हुई थी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर एटली हैं जिन्होंने पिछले साल सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट 'जवान' दी है. लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म खुद नहीं डायरेक्ट की है और अपने फेवरेट असिस्टेंट डायरेक्टर कलीस को ये मौका दिया है.
हालांकि, 'बेबी जॉन' का ट्रेलर देखते हुए जनता को इसमें एटली की छाप पूरी नजर आई. 'बेबी जॉन' के लिए बॉलीवुड फिल्म लवर्स तो काफी एक्साइटेड हैं मगर इस फिल्म के सामने एक बहुत बड़ा चैलेंज भी थिएटर्स में मौजूद होगा, जिसका नाम है 'पुष्पा 2'.
वरुण को करना होगा अल्लू अर्जुन के तूफान का सामना पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' दिसंबर की शुरुआत में रिलीज हुई थी. शुक्रवार से बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का तीसरा हफ्ता शुरू होने जा रहा है, लेकिन ये स्लो पड़ने का नाम नहीं ले रही. गुरुवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ का कलेक्शन किया. अब 15 दिन में ऑलमोस्ट 633 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ 'पुष्पा 2' अब सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. अभी भी अल्लू अर्जुन की फिल्म वर्किंग डेज में तो मजबूत बनी ही हुई है, मगर पिछले वीकेंड की तरह इस वीकेंड पर भी इसका क्रेज एक बार फिर बढ़ेगा.
'बेबी जॉन' क्रिसमस की छुट्टी के दिन, बुधवार को रिलीज हो रही है. वरुण की फिल्म को इस छुट्टी का फायदा तो मिलेगा ही, लेकिन 'पुष्पा 2' का ट्रेंड बताता है कि छुट्टी वाले दिन इसका क्रेज भी असरदार रहेगा. ऐसे में सारा मसला यहां फंसने वाला है कि नई फिल्म 'बेबी जॉन' के सामने ऑलमोस्ट 3 हफ्ते पुरानी 'पुष्पा 2' को कितनी स्क्रीन्स मिलती हैं.
स्क्रीन्स को लेकर शुरू हो चुका है पंगा 'पुष्पा 2' ने दूसरे हफ्ते में भी धमाकेदार कमाई की है. ऐसे में सीधा लॉजिक है कि जब फिल्म कमाई कर रही है तो इसके मेकर्स स्क्रीन्स कम करने के लिए क्यों राजी होंगे! बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सामने आया कि 'पुष्पा 2' के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ने सभी फिल्म प्रदर्शकों से ये डिमांड की थी कि वो नए हफ्ते में यानी इस शुक्रवार से अगले गुरुवार तक, दोनों फिल्मों (पुष्पा 2 और बेबी जॉन) को बराबर स्क्रीन्स देंगे.
इसका मतलब ये है कि नई फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज वाले दिन, इसे प्रायोरिटी देने के लिए, 'पुष्पा 2' की स्क्रीन्स नहीं घटाई जा सकती. लेकिन नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर इस शर्त पर राजी नहीं हा क्योंकि उत्तर भारत में 'बेबी जॉन' के डिस्ट्रीब्यूटर वो खुद हैं. भला अपनी फिल्म को अपने ही थिएटर्स में ज्यादा स्क्रीन्स देने की कोशिश वो क्यों ना करें! ये मसला इस तरह फंसा कि गुरुवार को कुछ देर के लिए, पीवीआर और बाकी मल्टीप्लेक्स चेन्स में नए हफ्ते के लिए 'पुष्पा 2' की बुकिंग ही रोक दी गई थी. मतलब सीधा है कि 'बेबी जॉन' को स्क्रीन्स मिलना आसान नहीं होने वाला.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












