
लॉस एंजेलिस में शूटिंग कर रहे रजनीकांत के दामाद धनुष, सता रही घर के खाने की याद
AajTak
साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ग्रे मैन की शूटिंग में व्यस्त हैं. धनुष लगातार एक महीने से परिवार से दूर हैं. ऐसे में उन्हें घर के खाने की याद सता रही है.
इसी सोमवार धनुष ने अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म के ऑडियो लॉन्च के मौके पर ट्वीटर पर डिजीटल डेब्यू किया है. यह फिल्म 18 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में धनुष एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस लॉकडाउन के वक्त में धनुष अपनी फैमिली से दूर लॉस एंजेलिस में शूटिंग कर रहे हैं. एक लंबे वक्त से धनुष अपने परिवार से दूर हैं. होटल व सेट पर मिले खाने से बोर हो चुके धनुष को अब घर के खाने की याद सता रही है. वे जल्द से जल्द अपनी शूटिंग शेड्यूल पूरी कर घर वापसी की आस में हैं. इन दिनों धनुष लॉस एंजिल्स नेटफ्लिक्स की फिल्म ग्रे मैन के लिए वे खास एक्शन ट्रेनिंग की क्लास ले रहे हैं. बता दें, धनुष पिछले एक महीने से एक्शन सीक्वेंस की ट्रेनिंग में लगे हुए हैं. ट्रेनिंग के बाद वे अगले बीस दिन में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर वापस लौटेंगे. अपने एक्स्पीरियंस पर बात करते हुए धनुष कहते हैं, मैं घर के खाना को बहुत मिस कर रहा हूं. मैं आने वाले एक दो हफ्तों में घर वापसी करूंगा.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












