
लॉटरी ने कर दिया मालामाल, अबूधाबी में भारतीय महिला ने जीते 45 करोड़ रुपये
AajTak
Big Ticket Lottery News: केरल के त्रिशूर की रहने वाली NRI लीना जलाल ने Big Ticket Abu Dhabi Weekly Draw में 22 मिलियन Dirham (करीब 44.75 करोड़ रुपये) जीत लिए हैं. इसके साथ ही केरल के एक अन्य युवा ने भी 2 करोड़ से ज्यादा रकम की लॉटरी जीती है.
एक प्रवासी भारतीय महिला ने अबूधाबी में करोड़ों रुपये की Big Ticket Lottery जीत ली है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केरल के त्रिशूर की रहने वाली लीना जलाल नामक महिला ने Big Ticket Abu Dhabi Weekly Draw में 22 मिलियन Dirham (करीब 44.75 करोड़ रुपये) जीत लिए.
More Related News













