
'लेके प्रभु का नाम' सलमान ने की सिंगर अरिजीत सिंह से दोस्ती, टाइगर भूला 10 साल पुरानी दुश्मनी
AajTak
अरिजीत सिंह ने सलमान खान की फिल्म के लिए अपना पहला गाना गाया है. इससे साफ है कि दोनों सितारों के बीच की जंग अब खत्म हो गई है. 'टाइगर 3' के पहले गाने का नाम 'लेके प्रभु का नाम' है. इस गाने के पहले लुक में सलमान खान को अपनी हीरोइन कटरीना कैफ के साथ देखा जा सकता है.
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान को एक बार फिर रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर के रूप में देखेंगे. मूवी में सलमान खान दमदार एक्शन करते दिखने वाले हैं. 'टाइगर 3' के ट्रेलर ने चाहनेवालों के मन में जोश भर दिया था और अब इसके पहले गाने का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस गाने की खास बात ये है कि इसे बॉलीवुड के फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है.
टाइगर 3 के लिए अरिजीत ने गाया गाना
जी हां, अरिजीत सिंह ने सलमान खान की फिल्म के लिए अपना पहला गाना गाया है. इससे साफ है कि दोनों सितारों के बीच की जंग अब खत्म हो गई है. 'टाइगर 3' के पहले गाने का नाम 'लेके प्रभु का नाम' है. इस गाने के पहले लुक में सलमान खान को अपनी हीरोइन कटरीना कैफ के साथ देखा जा सकता है.
पोस्टर में सलमान ब्लैक शर्ट और पैंट पहने खड़े हैं. उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ है, जिसमें उनका स्वैग ही अलग है. वहीं कटरीना कैफ लॉन्ग रेड बूट्स, रेड क्रॉप टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स पहने हैं. उन्होंने फेदर जैकेट भी पहनी है. सलमान ने गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'पहले गाने की पहली झलक. #LekePrabhuKaNaam! ओह हां, ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए. ये गाना 23 अक्टूबर को आएगा. टाइगर 3 थिएटरों में दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज होगी.'
क्यों हुई थी सलमान-अरिजीत में लड़ाई?
ये पहली बार है जब सिंगर अरिजीत सिंह, सलमान खान की किसी फिल्म में गाना गा रहे हैं. इससे पहले सुपरस्टार ने सिंगर को एकदम ब्लैकलिस्ट किया हुआ था. सलमान की अरिजीत से नाराजगी साल 2014 में शुरू हुई थी. एक अवॉर्ड शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे और अरिजीत सिंह ने उसमें एक अवॉर्ड जीता था. सेरेमनी के दौरान स्टेज पर हुई दोनों सितारों के बीच का मजाक ईगो की जंग में बदल गया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












