
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार से क्यों दूर ही रहे अमिताभ बच्चन?
AajTak
लता मंगेशकर से बिग-बी अमिताभ बच्चन का विशेष लगाव रहा है. लेकिन ऐसी क्या वजह है कि अमिताभ लता जी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए और घर से ही श्रद्धांजलि देकर लौट आए.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यु में कहा था कि अगर ज़मीन पर भगवान को साक्षात देखना हो तो वो लता जी हैं. अमिताभ बच्चन का लता मंगेशकर से विशेष अनुराग रहा है. अमिताभ हमेशा लता जी के प्रति आत्मीय और आदर करने वाले इंसान रहे. ऐसा ही स्नेह उन्हें लता जी से मिलता रहा.
More Related News













