
रेप आरोपी पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में दिव्या खोसला कुमार, बोलीं- तुम्हें बलि का बकरा बनाया गया
AajTak
पर्ल और दिव्या ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था. इसका नाम था तेरी आंखों में. ये सॉन्ग सुपरहिट हुआ था. इसे मिलियंस में व्यूज मिले थे. दिव्या खोसला कुमार पहले दिन से पर्ल के साथ खड़ी हैं और एक्टर को निर्दोष बता रही हैं.
नाबालिग से रेप के आरोप में फंसे टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी ने सोमवार को पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी थी. इस मुश्किल घड़ी में जिस तरह से फैंस और सेलेब्स ने पर्ल का सपोर्ट किया है, इसके लिए एक्टर शुक्रगुजार हैं. पर्ल के इस पोस्ट पर दिव्या खोसला कुमार का भी रिएक्शन आया. वे इस बार भी अपने दोस्त के लिए अपनी आवाज बुलंद करती नजर आईं.More Related News













