
रिलीज से पहले 'पुष्पा 2' ने तोड़ा रिकॉर्ड, कर डाली 100 करोड़ की एडवांस बुकिंग, खुश अल्लू अर्जुन
AajTak
अल्लू अर्जुन की फिल्म 6 भाषाओं में रिलीज हो रही है. हालांकि, फिल्म का 3डी वर्जन 5 दिसंबर को रिलीज नहीं हो रहा. इसके बावजूद 'पुष्पा 2' की केवल एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
5 दिसंबर का दिन काफी खास होने वाला है.'पुष्पा' जो थिएटर में लौट रहा है. अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2', रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी रिलीज से 5 दिन पहले खोल दी गई है. फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर इतना क्रेज देखा जा रहा है कि शायद ही इससे पहले किसी और फिल्म के लिए देखा गया हो.
100 करोड़ पार हुई एडवांस बुकिंग अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है. हालांकि, फिल्म का 3डी वर्जन 5 दिसंबर को रिलीज नहीं हो रहा. इसके बावजूद 'पुष्पा 2' की केवल एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म को फैन्स जिस तरह से प्यार दे रहे हैं. वो देखने लायक है. एक्टर ने भी अपने चाहने वालों को दिल से शुक्रिया कहा है.
अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वर्ल्डवाइड 'पुष्पा 2' अबतक 100 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर चुकी है. और ये आंकड़ा लगातार बढ़ ही रहा है. सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म ये है जो रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है.
मिड वीक रिलीज हो रही फिल्म बता दें कि अल्लू अर्जुन मिड वीक में फिल्म रिलीज कर रहे हैं. वो बात अलग है कि इसका 3डी वर्जन रिलीज नहीं हो रहा. और न ही 4 दिसंबर की रात को कोई शो चलेगा. जो भी शो चलेंगे. वो सुबह के ही होंगे. 'पुष्पा 2' का क्रेज फैन्स के बीच इस कदर नजर आ रहा है कि थिएटर्स लगभग प्री बुक हो चुके हैं. किसी भी शो की टिकट मिल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने 'पुष्पा 2' के लिए थिएटर्स को टिकट प्राइस बढ़ाने की इजाजत दे दी है. 'पुष्पा 2' के टिकट रेट बढ़ाने की इजाजत के लिए अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया. 4 दिसंबर को रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे. इन प्रीमियर शोज के लिए सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स दोनों में फिल्म के टिकट का दाम 944 रुपये (जीएसटी समेत) तय किया गया है.
तेलंगाना में अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्रीमियर शोज (बुधवार) के लिए टिकट प्राइस 1200 रुपये और रिलीज के बाद वाले दिनों में सिंगल स्क्रीन्स के लिए 354 रुपये और मल्टीप्लेक्स के लिए 531 रुपये करने की इजाजत मिली है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











