
रिया कपूर का वेडिंग सेलिब्रेशन, वेस्टर्न वियर में मेहमान, येलो कुर्ता में दिखे दुल्हन के पिता
AajTak
अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की शादी हो गई है. इस मौके पर कपूर खानदान में शानदार सेलिब्रेशन किया जा रहा है. कई सारे करीबी रिश्तेदार इसमें शामिल हो रहे हैं. फराह खान भी जश्न का हिस्सा बनी हैं.
अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की शादी हो चुकी है. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी की. शादी के बाद उनका वेडिंंग रिसेप्शन अनिल कपूर के घर पर रखा गया है जहां कुछ खास मेहमान शामिल हुए. शादी के बाद ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा गया है जिसमें अनिल कपूर ने फिल्म जगत से भी अपने करीबियों को बुलाया है. इसमें फराह खान भी शामिल हुई हैं. फराह ने इंस्टाग्राम पर अनिल संग अपनी फोटो भी शेयर की है. फोटो में अनिल येलो आउटफिट में नजर आ रहे हैं और दोनों ही बेहद खुश लग रहे हैं. फराह ने फोटो के साथ कैप्शन मेंं लिखा- 'दुल्हन के पिता.'More Related News













