
राहुल वैद्य को जूता चुराई की रस्म में मिला दोस्त से धोखा, बोले- मुझे बड़ा फटका लगा
AajTak
शादी के बाद राहुल-दिशा ने पैपराजी को मिठाई खिलाई. उन्हें फोटो पोज दिए और मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान राहुल ने जूता चुराई रस्म को लेकर बड़ा खुलासा किया. राहुल वैद्य ने जूता चुराई रस्म के बारे में बात की और अपने दोस्त के धोखे को भी सबके सामने उजागर किया.
16 जुलाई को सिंगर राहुल वैद्य शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने एक्ट्रेस दिशा परमार संग सात फेरे लिए. कपल की शादी और रिसेप्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. शादी के बाद राहुल-दिशा ने पैपराजी को मिठाई खिलाई. उन्हें फोटो पोज दिए और मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान राहुल ने जूता चुराई रस्म को लेकर बड़ा खुलासा किया.More Related News













