
राज कुंद्रा जेल में, शमिता का बहन शिल्पा शेट्टी को सपोर्ट, कहा- ये वक्त भी गुजर जाएगा
AajTak
शमिता ने लिखा '14 साल बाद तुम्हारी फिल्म हंगामा की रिलीज पर ऑल द बेस्ट मेरी डार्लिंग मुनकी, मुझे पता है तुमने इसमें बहुत मेहनत की है...पूरी टीम ने की है...तुम्हें मेरा प्यार और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.'
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से एक्ट्रेस की लाइफ में उथल-पुथल मच गई है. पोर्नोग्राफी मामले में राज की संलिप्तता ने शिल्पा पर भी असर डाला है. इस हंगामे के बीच शुक्रवार 23 जुलाई को शिल्पा की फिल्म हंगामा 2 रिलीज की गई. 14 साल बाद फिल्मों में शिल्पा के कमबैक पर उनकी बहन शमिता शेट्टी ने बहन को सपोर्ट करता एक नोट शेयर किया है.More Related News













