
राजीव सेन-चारू असोपा का होगा पैचअप? तलाक की खबरों के बीच दोनों में अक्सर होती है बातचीत
AajTak
हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर राजीव सेन ने नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्हें कहते देखा गया कि आज भी वह चारू असोपा के कॉन्टैक्ट में हैं. बेटी जियाना के लिए वह लगातार उनसे अपडेट लेते रहते हैं. वह चाहते हैं कि चारू अपने बनाए रास्ते पर चलें और वह जो जिंदगी में करना चाहती हैं करें.
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा पति राजीव सेन संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. पिछले कुछ महीनों से दोनों ही पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपने डिवोर्स की बातें कर रहे हैं. यूजर्स भी इनकी चुटकी ले रहे हैं. चारू असोपा ने जिस तरह राजीव सेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्हें सुनने के बाद तो यही लगता है कि दोनों के बीच चीजें काफी खराब हैं. हालांकि, बेटी जियाना की परवरिश दोनों साथ मिलकर कर रहे हैं. राजीव सेन का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसपर वह अपने फैन्स संग इंट्रैक्ट करते नजर आते हैं.
राजीव ने शेयर किया यूट्यूब वीडियो हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर राजीव सेन ने नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्हें कहते देखा गया कि आज भी वह चारू असोपा के कॉन्टैक्ट में हैं. बेटी जियाना के लिए वह लगातार उनसे अपडेट लेते रहते हैं. वह चाहते हैं कि चारू अपने बनाए रास्ते पर चलें और वह जो जिंदगी में करना चाहती हैं करें. वीडियो में राजीव सेन ने कहा. "मैं चारू के टच में हूं. मैं अपने हिसाब से उनसे अच्छे से ही बात करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं उन्हें व्हॉट्सएप मैसेजेज करता रहता हूं. उन्हें अच्छा महसूस कराने की कोशिश करता हूं कि हां, मैं उनके साथ हूं फिर चाहे फिजीकली मैं वहां मौजूद न रहूं, लेकिन उन्हें जब भी मेरी जरूरत पड़े, मैं उनके साथ ही हूं. मैं सुनिश्चित कर रहा हूं कि जियाना ठीक रहे. चारू जो भी कुछ करना चाहती हैं, वह करें. वह अपना रास्ता बनाएं. खुश रहें."
इसके अलावा राजीव सेन ने अपने चैनल के जरिए यह भी कहा कि जो भी फैन्स चारू को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं, वे उन्हें सपोर्ट करते रहें. उसको सिंपेथी चाहिए तो उन्हें भर-भरकर दो. उन्हें महसूस होने दो कि वह जीत रही हैं. महसूस कराओ कि वह बेहद खुश हैं. महसूस कराओ कि दुनिया उनके लिए बनी है.
चारू ने लगाए थे राजीव पर आरोप बता दें कि राजीव सेन के घर से निकलकर चारू असोपा ने अपना खुद का आशियाना बनाया है. हालांकि, दिखने में वह छोटा है, लेकिन बेटी जियाना और उनके लिए बहुत बड़ा है. इससे पहले एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने कहा कि राजीव सेन उनकी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. वह उनपर अफेयर के आरोप लगा रहे हैं. पिंकविला संग बातचीत में चारू ने कहा था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो राजीव ने उन्हें चीट करने की कोशिश की. उनपर हाथ उठाया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











