
राजामौली की फिल्म का रीमेक लेकर, प्रभास का जादू दोहराने चली थी 'छत्रपति'... पहले ही दिन से हुई बेअसर!
AajTak
साउथ का मसालेदार एंटरटेनमेंट पिछले साल हिंदी जनता को बहुत भाया. इस ट्रेंड को देखते हुए ही शायद ढेर सारी फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज करने का कॉन्सेप्ट शुरू हुआ. शुक्रवार को रिलीज हुई 'छत्रपति' ने एक नया फंडा ट्राई किया, साउथ की पॉपुलर फिल्म को रीमेक कर के हिंदी में लाने का. मगर इसका नतीजा बहुत फीका नजर आ रहा है.
पैन इंडिया स्टार प्रभास के करियर में 'छत्रपति' (2005) एक बहुत बड़ी हिट थी. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने प्रभास की एक्शन स्टार की इमेज को पक्का कर दिया था. बॉक्स ऑफिस पर 'छत्रपति' इतनी बड़ी हिट थी कि कई जगहों पर लगातार 100 दिन इसके शोज चले. साउथ की जिन फिल्मों को हिंदी में डबिंग के साथ जनता ने खूब देखा उनमें से एक ये भी थी. प्रभास की फिल्म का हिंदी टाइटल 'हुकूमत की जंग' था.
अब थिएटर्स में इस फिल्म का ऑफिशियल हिंदी रीमेक रिलीज हुआ है. इस शुक्रवार 'छत्रपति' हिंदी में थिएटर्स में रिलीज हुई और इसमें प्रभास वाला किरदार तेलुगू इंडस्ट्री में के यंग स्टार बेल्लमकोंडा श्रीनिवास ने निभाया है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हैं. मेकर्स ने 'छत्रपति' का प्रमोशन, एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर के तौर पर किया था. लेकिन पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहा है कि जनता इसे कुछ खास पसंद नहीं कर रही.
शुक्रवार को 'छत्रपति' की कमाई रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले दिन 'छत्रपति' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का रिपोर्टेड बजट 25 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. ऐसे में पहले दिन 50 लाख से भी कम ओपनिंग बता रही है कि 'छत्रपति' के लिए आने वाले दिन बहुत अच्छे नहीं होने वाले.
एक हिंदी फिल्म की तरह प्रोजेक्ट की जा रही फिल्म का इस तरह बॉक्स ऑफिस पर गोता खाना मेकर्स के लिए यकीनन चिंता की बात होगी. 'छत्रपति' को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी ने इससे पहले साउथ की कई बड़ी फिल्मों जैसे RRR, 'विक्रम' और 'पोन्नियिन सेल्वन 1' को हिंदी में रिलीज किया था. इन फिल्मों ने कंपनी को बड़ी कामयाबी दिलाई. शायद इस कामयाबी से ही 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक का आईडिया आया, लेकिन पहले दिन की कमाई बता रही है कि ये आईडिया कामयाब तो नहीं होने वाला.
साउथ से आ रहीं फ्लॉप 'पैन इंडिया' फिल्में जहां तेलुगू, तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्रीज से हिंदी में RRR, विक्रम, कांतारा और KGF 2 जैसी बड़ी हिट्स आ चुकी हैं. वहीं इन फिल्मों के फॉर्मूले को दोहराने की कोशिश में 'दसरा' 'विक्रांत रोणा' और 'कब्जा' जैसी फिल्में हिंदी में बुरी तरह फ्लॉप भी हुईं.
'छत्रपति' की ओपनिंग बता रही है कि इसका वीकेंड कलेक्शन 2 करोड़ रुपये से कम ही रह सकता है. ऐसे में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन अगर 4 करोड़ तक भी पहुंच जाए तो बहुत बड़ी बात होगी. मगर फिलहाल ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











