
राखी सावंत-शहनाज के बाद अब अर्शी खान के दूल्हे की तलाश, जल्द होगा स्वयंवर?
AajTak
टेलीविजन की दुनिया में कई सीरियल्स देखने को मिलते हैं, जिनसे दर्शकों का काफी मनोरंजन होता है. कुछ सीरियल्स ऐसे भी हैं जिनके काफी सीजन देखने को मिले जैसे बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, डांस दीवाने, इंडियन आइडल और इनमें से एक है कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला शो स्वयंवर.
टेलीविजन की दुनिया में कई सीरियल्स देखने को मिलते हैं, जिनसे दर्शकों का काफी मनोरंजन होता है. कुछ सीरियल्स ऐसे भी हैं जिनके काफी सीजन देखने को मिले जैसे बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, डांस दीवाने, इंडियन आइडल और इनमें से एक है कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला शो स्वयंवर. कलर्स चैनल पर कई स्वयंवर देखने को मिले जैसे राखी का स्वयंवर, राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे, रतन का रिश्ता और मुझसे शादी करोगी. इनमें से कुछ हिट हुए तो कुछ फ्लॉप भी हुए. अब चर्चा कुछ ऐसी है कि जल्द ही कलर्स टीवी पर स्वयंवर का अगला सीजन आएंगे तेरे सजना टेलीकास्ट होने वाला है, जिसमें आपको बिग बॉस की कंटेस्टेंट अर्शी खान नजर आएंगी. राखी का स्वयंवर: राखी सावंत का स्वयंवर शायद ही कोई भुला होगा. स्वयंवर के सीजन की शुरुआत राखी से हुई थी, जहां एक्ट्रेस को इम्प्रेस करने के लिए कई लड़के आए थे. एक्ट्रेस के इस सीजन का नाम 'राखी का स्वयंवर' था. शो खत्म होने पर राखी ने दर्शकों के सामने इलेश पारुजनवाला को अपना वर चुना था. आपको बता दें शो के अंत में राखी के सामने क्षितिज जैन, मानस कत्याल और इलेश पारुजनवाला खड़े थे. उन्होंने कोई भी निर्णय लेने से पहले भगवान को याद किया, प्रार्थना की और अंत में इलेश के गले में वरमाला डाल दी. बाद में दोनों ने एक-दूसरे से सगाई की. राखी का ये शो काफी हिट साबित हुआ था.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












