
राखी सावंत ने जाहिर की मन की इच्छा, बोलीं- विराट-अनुष्का की तरह रणवीर-दीपिका का बेबी हो
AajTak
हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट राखी सावंत ने दीपिका और रणवीर के जल्द पेरेंट्स बनने की इच्छा जाहिर की है. उनका कहना है कि दोनों का बेबी विराट और अनुष्का की तरह हो. राखी ने कहा कि दोनों का खूबसूरत बच्चा हो, एकदम विराट-अनुष्का की तरह. बता दें कि विराट और अनुष्का एक बेटी की पेरेंट्स बने हैं, जिसका नाम वामिका है.
करीब तीन साल हो चुके हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी हुए. दोनों ही शादी से पहले छह साल रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद इन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. दोनों ही इस पीरियड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री का यह पावर कपल माना जाता है. कई बार रणवीर और दीपिका से फैमिली प्लानिंग और बेबी को लेकर सवाल किया जा चुका है. हमेशा दोनों की ओर से यही बात आ रही है कि जब वह तैयार होंगे तो पेरेंटहुड के बारे में सोचेंगे.More Related News













