
रश्मि और राखी ने 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर किया जबरदस्त डांस, अभिजीत-रितेश के मूव्स ने उड़ाये होश
AajTak
करण कुंद्रा को वीडियो शूटिंग काम सौंपा गया है. वीडियो देख कर लग रहा है कि घर में कोई ब्यूटी या डांस टास्क हुआ है. जिसकी विनर रश्मि या राखी में एक होंगी. वैसे रश्मि और राखी तो बेहतरीन डांसर हैं ही, लेकिन रितेश और अभिजीत भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं. नॉन डांसर हो कर भी दोनों टास्क एंजॉय करते दिखाई दिये.
इन दिनों बिग बॉस हाउस में काफी कुछ हो रहा है. कल तक शांत पड़े इस घर के अब कोने-कोने में शोर है. पिछले कुछ दिनों में वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाईयां हुई हैं. लड़ाई-झगड़े के इस दौर में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिये बिग बॉस हाउस में एक नया टास्क कराया जा रहा है. इस टास्क की लीड स्टार्स राखी सवांत और रश्मि देसाई हैं. टास्क में दोनों का साथ देने के लिये अभिजीत बिचुकले और रितेश को भी शामिल किया गया है. Churake dil aapka chali woh #BiggBoss ke gully! Kya aap excited ho for tonight's episode? Dekhiye #BiggBoss15 tonight at 10.30pm only on #Colors. Catch it before TV on @vootselect.#BB15 @LotusHerbals pic.twitter.com/L5o1hYUM28

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












