
रणवीर सिंह से क्यों चिढ़ गए 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना, एक्ट्रेस वैष्णवी ने खोला राज
AajTak
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने कहा कि फिल्म 'शक्तिमान' बीते कई सालों से बन रही है. उनसे पूछा गया कि 2016-17 में मुकेश खन्ना ने ऐलान किया था कि शक्तिमान वापस आ रहा है. फिर इसमें रणवीर सिंह के होने की बात कही गई थी. आगे क्या हुआ. वैष्णवी ने बताया कि मुकेश को रणवीर पसंद नहीं हैं.
भारतीय टीवी के पहले सुपरहीरो शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म सालों से चर्चा में है. 1997 में आए टीवी शो 'शक्तिमान' में गंगाधर और उसके एक्शन अवतार शक्तिमान का रोल मुकेश खन्ना ने निभाया था. इसके बाद कुछ सालों पहले ऐलान किया गया था कि शक्तिमान पर मूवी बनाने की तैयारी हो रही है. इसमें मेकर्स ने सोनी पिक्चर्स से हाथ मिलाया था. कहा गया था कि एक्टर रणवीर सिंह इसमें सुपरहीरो शक्तिमान का रोल निभा सकते हैं. हालांकि अभी तक ये बात कन्फर्म नहीं हो पाई है. अब एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने इसे लेकर बात की है.
शक्तिमान में रणवीर के काम पर बोलीं वैष्णवी
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने कहा कि फिल्म 'शक्तिमान' बीते कई सालों से बन रही है. उनसे पूछा गया कि 2016-17 में मुकेश खन्ना ने ऐलान किया था कि शक्तिमान वापस आ रहा है. बहुत बड़े लेवल पर बनेगा. सोनी के साथ एक प्रोजेक्ट शुरू हुआ. फिर इसमें रणवीर सिंह के होने की बात कही गई थी.
इसपर वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने कहा, '2016-17 की बात ही मैं कर रही हूं मुझे शक्तिमान के लिए बुलाया गया था. और फिर वो प्रोजेक्ट फिल्म में चला गया. वो फिल्म भी बहुत वक्त से मेकिंग में चल रही है. रणवीर सिंह का ये था, उनके साथ काफी मीटिंग्स भी हुई है. न्यूज में भी ये बात आई हुई है तो किसी से छुपी नहीं है. उनका (मुकेश खन्ना) ये है कि नहीं, उन्हें नहीं लगता कि रणवीर सिंह इस रोल के लिए फिट हैं. उनको ये लगता है कि शक्तिमान जो है उसका पर्सनल कैरेक्टर भी उनके ऑनस्क्रीन कैरेक्टर को रिफ्लेक्ट करना चाहिए. ऐसा उनका मानना है.'
वैष्णवी ने आगे कहा, 'और एक तरह से मैं आपको बताऊं, मैं किसी की साइड नहीं ले रही... मुझे रणवीर सिंह पसंद हैं, मैं उनकी फैन हूं. उनकी एक्टिंग बढ़िया है और वो किसी भी रोल में फिट हो जाते हैं. वो मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन मैं जो कहना चाहती हूं वो ये है कि मुकेश जी का पॉइंट ऑफ व्यू क्या है इस चीज में, वो ये है कि आजकल बहुत बारीक रेखा रह गई है सोशल मीडिया, पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में. तो आप वही हैं जो आप रिफ्लेक्ट करते हैं और ये सब चीजें आपकी पर्सनैलिटी पर रिफ्लेक्ट करती हैं. तो वो (मुकेश खन्ना) ये कहना चाहते हैं कि कोई ऐसा हो जैसे वो थे. वो पितामा भीष्म थे, फिर उन्होंने शक्तिमान में ट्रांजिशन किया.'
रणवीर से मिले थे मुकेश खन्ना

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












