
रणवीर सिंह के अलावा कौन है वो जिससे दीपिका पादुकोण को हुआ प्यार
AajTak
पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो दीपिका पादुकोण की हसबेंड रणवीर सिंह संग खास बॉन्डिंग नजर आती है. मगर रणवीर के अलावा भी एक और चीज ऐसी है जिसे दीपिका को बेहद प्यार है. उन्होंने हालिया पोस्ट में उस चीज के बारे में खुलासा किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम रखती हैं. एक्ट्रेस फैशन से लेकर स्टाइल तक, फिल्मों में रोल्स से लेकर पॉपुलैरिटी तक हर लिहाज से उन्होंने अपने साथियों को कड़ी टक्कर दी है. उनकी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो दीपिका पादुकोण की हसबेंड रणवीर सिंह संग खास बॉन्डिंग नजर आती है. मगर रणवीर के अलावा भी एक और चीज ऐसी है जिसे दीपिका को बेहद प्यार है. उन्होंने हालिया पोस्ट में उस चीज के बारे में खुलासा किया है.
रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










