
रणवीर सिंह का अतरंगी फैशन, यूजर्स बोले 'दीपिका-बप्पी लाहिड़ी का कॉम्बिनेशन'
AajTak
रणवीर सिंह ने ये फोओज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'Alessandro, my beloved'. इसी के साथ उन्होंने अपनी फोटोज पर फायर इमोजी भी लगाया है, जो कि जायज भी लगता है. उन्होंने फोटोज के साथ @gucci, @alessandro_michele को टैग किया है.
एक्टर रणवीर सिंह का क्वर्की फैशन किसी भी एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक को पीछे छोड़ सकता है. हर बार अपने यूनीक स्टाइल के साथ नजर आने वाले रणवीर, एक बार फिर एकदम नए लुक में नजर आए हैं. गुची का आउटफिट पहने लंबे बालों में रणवीर का यह लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है. एक्टर के लुक पर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं. रणवीर सिंह ने ये फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'Alessandro, my beloved'. इसी के साथ उन्होंने अपनी फोटोज पर फायर इमोजी भी लगाया है, जो कि जायज भी लगता है. उन्होंने फोटोज के साथ @gucci, @alessandro_michele को टैग किया है. First day in office after lockdown pic.twitter.com/5z3vpommUzMore Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












