
'ये है मोहब्बतें' फेम रुहानिका ने 15 साल की उम्र में खरीदा करोड़ों का घर, मां पर लगा बाल मजदूरी कराने का आरोप
AajTak
टीवी सीरियल की नन्ही सी रूही इतनी जल्दी इतनी समझदार हो जाएंगी कि खुद का घर खरीद सके, ये किसी ने सोचा नहीं होगा. जहां फैंस ने रुहानिका के इस अचीवमेंट के लिए बधाई दी, वहीं कई यूजर्स ने उनकी मां डॉली धवन पर बच्चे पर प्रेशर बनाने और उम्र के मुकाबले ज्यादा काम कराने के आरोप लगाए. डॉली को चाइल्ड लेबर कराने का ताना कसा गया.
ये हैं मोहब्बतें सीरियल फेम रुहानिका धवन ने महज 15 साल की उम्र में करोड़ों का घर अपने नाम कर मिसाल कायम कर दी है. लेकिन छोटी सी उम्र में मिले इस फेम के साथ रूहानिका को सिर्फ बधाई संदेश ही नहीं बल्कि कई ताने भी मिले हैं. रुहानिका की मां पर कई तरह के आरोप लगाए गए, जिनमें एक है, चाइल्ड लेबर का. लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि उन पर कोई दबाव नहीं था, ये उनकी मां की सूझबूझ का नतीजा था.
करोड़ों के घर की मालकिन बनी रूही
टीवी सीरियल की नन्ही सी रूही इतनी जल्दी इतनी समझदार हो जाएंगी कि खुद का घर खरीद सके, ये किसी ने सोचा नहीं होगा. लेकिन ऐसा हुआ और रुहानिका सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस बनी, जिनके नाम पर करोड़ों का घर है. रुहानिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये गुडन्यूज दी थी और बताया था कि वो कितनी खुश है. उन्होंने अपने ड्रीम हाउस की फोटो भी शेयर की थी.
जहां फैंस ने रुहानिका के इस अचीवमेंट के लिए बधाई दी, वहीं कई यूजर्स ने उनकी मां डॉली धवन पर बच्चे पर प्रेशर बनाने और उम्र के मुकाबले ज्यादा काम कराने के आरोप लगाए. डॉली को चाइल्ड लेबर कराने का ताना कसा गया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में डॉली ने बताया कि किसी बच्चे को प्रेशर नहीं लेना चाहिए. ना ही उन्होंने रुहानिका पर कोई प्रेशर डाला है, ना ही कोई एक्स्ट्रा काम करवाया है.
लगे चाइल्ड लेबर के इल्जाम
रुहानिका की मां ने कहा- मुझे नहीं लगता कि रुहानिका के अचीवमेंट से किसी को कोई प्रेशर लेना चाहिए. सब ठीक है. ये हमारे लिए भी कोई रातोरात नहीं हुआ है. इस पूरे प्रॉसिजर में बहुत वक्त लगा है. बहुत एनर्जी लगी है, जिससे पैसों की सही सेविंग की जाए और सही खरीदारी की जाए. डॉली ने बताया कि इस पूरे प्रॉसेस में आठ साल लगे हैं. घर की बड़ी होने के नाते मैंने रुहानिका के लिए एक सही फाइनेंशियल प्लान बनाया. मैंने पैसों को इन्वेस्ट किया.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












