
ये है फलों की 'महारानी'! 1000 रुपये का एक आम, नाम है 'नूरजहां'
AajTak
इस खास आम को आप फलों की महारानी कह सकते हैं, क्योंकि इसका नाम 'नूरजहां' है. इस वेराइटी के एक आम की कीमत 1,000 रुपये तक होती है.
आम को वैसे तो फलों का राजा कहते हैं, लेकिन फलों की महारानी कौन है? मध्य प्रदेश के कट्ठीवाड़ा इलाके में होने वाले एक खास आम को आप फलों की महारानी कह सकते हैं, क्योंकि इसका नाम 'नूरजहां' है. इस वेराइटी के एक आम की कीमत 1,000 रुपये तक होती है. इस आम की पैदावार मध्य प्रदेश के कट्ठीवाड़ा इलाके में अलीराजपुर जिले में ही होती है, जो गुजरात से सटे इलाके में है. यह इंदौर से करीब 250 किलोमीटर दूर है.More Related News













