
यूट्यूब पर वायरल Angelina Jolie की बेटी का जबरदस्त डांस, आपने देखा?
AajTak
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में शिलोह जोली-पिट को रैपर Doja Cat के गाने वेगस पर डांस करते देखा जा सकता है. शिलोह यूट्यूब पर अपना डांस अकाउंट चलाती हैं. उसी चैनल पर उन्होंने अपना बढ़िया डांस वीडियो शेयर किया है.
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) और एंजलिना जोली (Angelina Jolie)के बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं. लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में उनके चर्चे अक्सर होते रहते हैं. अब एंजलिना की बेटी शिलोह जोली-पिट (Shiloh Jolie-Pitt) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 16 साल की शिलोह को जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है.
शिलोह ने किया जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में शिलोह जोली-पिट को रैपर Doja Cat के गाने वेगस पर डांस करते देखा जा सकता है. शिलोह यूट्यूब पर अपना डांस अकाउंट चलाती हैं. उसी चैनल पर उन्होंने अपना बढ़िया डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिलोह के मूव्स देखने लायक हैं. उनके डांस को Hamilton Evans ने कोरियोग्राफ किया है.
इस वीडियो में शिलोह ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है. इसमें उन्होंने काफी कूल The Beatles बैंड की टी-शर्ट पहनी है. शिलोह का डांस वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कुछ यूजर्स ने कमेंट कर खुशी जताई और शिलोह की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं यह देखकर खुश हूं कि फेमस पेरेंट्स होने के बावजूद वह अपने टैलेंट को खुद से दिखा पा रही हैं, और अपने पेरेंट्स की सफलता की मदद नहीं ले रही हैं.'
सस्पेंस खत्म! Salman Khan ने खोला राज, बताया कौन होस्ट करेगा Bigg Boss 16?













