
यहां कैंटीन में जॉब की आई वैकेंसी... भर्ती के लिए PHD कंपल्सरी, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
AajTak
चीन में एक यूनिवर्सिटी ने अपने यहां कैंटीन के लिए एक मैनेजर की नियुक्ति की वैकेंसी निकाली. इसमें सिर्फ PHD किए लोग ही अप्लाई कर सकते थे. अब इसको लेकर वहां के सोशल मीडिया बहस छिड़ गई है.
चीन में एक विश्वविद्यालय ने कैंटीन में मैनेजर के पद पर बहाली के लिए पीएचडी को अनिवार्य योग्यता बताया है. क्योंकि उन्हें भर्ती प्रक्रिया में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद थी. इसलिए कैंडिडेट ज्यादा न हो, ऐसी अनिवार्यता लागू कर दी गई. इसके बाद से ही वहां के सोशल मीडिया पर उस यूनिवर्सिटी की ऐसी वैकेंसी को लेकर जोरदार बहस चल रही है.
पूर्वी चीन में एक विश्वविद्यालय ने कैंटीन प्रबंधक की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री होना अनिवार्य कर दिया है, जिससे ऑनलाइन विवाद पैदा हो गया है. जियांग्सू प्रांत के नानजिंग स्थित दक्षिणपूर्व विश्वविद्यालय ने 22 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती का विज्ञापन पोस्ट किया.
चीन के शीर्ष संस्थानों में एक है साउथईस्ट यूनिवर्सिटी साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शीर्ष संस्थान के रूप में, साउथईस्ट यूनिवर्सिटी उन 39 विश्वविद्यालयों में से एक है, जिनमें प्रतिष्ठित सिंघुआ और पेकिंग विश्वविद्यालय भी शामिल हैं. जिन्हें बेहतर नौकरी या आगे के अध्ययन के अवसरों के लिए प्रवेश टिकट माना जाता है.
विश्वविद्यालय की कैंटीनों के लिए कार्यालय प्रबंधक के पद के लिए जारी विज्ञापन में अभ्यर्थियों के पास डॉक्टरेट की डिग्री होना अनिवार्य है. इस पद पर काम करने वालों की भूमिका व्यंजनों के विकास और तैयारी की देखरेख, कैंटीन ठेकेदारों का प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा की निगरानी और प्रशासनिक कागजी कार्रवाई संभालना शामिल है.
इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को अंग्रेजी और ऑफिस सॉफ्टवेयर में दक्षता होनी चाहिए. इसके अलावा प्रासंगिक कार्य अनुभव और कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
कैंडिडेट के पास पोषण और पाक कला से संबंधित सर्टिफिकेट भी जरूरी विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी ने शांग्यो न्यूज को बताया कि उम्मीदवारों को स्वयं रसोइया होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन खाद्य, पोषण और पाक कला से संबंधित विषयों में विशेषज्ञता रखने वालों के साथ-साथ खाना पकाने का प्रमाण पत्र रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. राष्ट्रीय मानकों के अनुसार, इस पद के लिए अपेक्षित वार्षिक वेतन 180,000 युआन (US$25,000) है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










