
यहां 'इडली' के लिए होगी प्रीमियर लीग, IPL के लिए आनंद महिंद्रा ने बताया अपना प्लान
AajTak
तमाम लोगों की तरह बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा पर भी क्रिकेट और 'आईपीएल' का रंग चढ़ा है. इसी क्रम में उन्होंने X पर एक तस्वीर साझा की है जिसे क्रिकेट टूर्नामेंट से अधिक स्वादिष्ट बताया जा रहा है. आनंद महिंद्रा द्वारा इस तस्वीर को साझा करना भर था. इसपर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.
कहीं केकेआर और सीएसके लोगों के बीच चर्चा का विषय हैं. तो कहीं पर क्रिकेट फैंस इस उम्मीद पर मैच देख रहे हैं कि कुछ चमत्कार हो और बेंगलुरु साल 2024 की आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करे. जैसा देश का माहौल है सभी क्रिकेट और आईपीएल के रंग में रंगे हैं. इसलिए चाहे वो ब्रांड्स हों या फिर छोटे छोटे आउटलेट वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ ऐसा जरूर कर रहे हैं जो क्रिकेट या फिर ये कहें कि आईपीएल से जुड़ा हो.
'आईपीएल' से जुड़ी एक ऐसी ही तस्वीर इंटरनेट पर छाई है. वायरल तस्वीर को बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने शेयर करते हुए घोषणा की है कि इस आईपीएल उन्होंने अपनी सीट रिजर्व कर ली है.
जी हां सही सुना आपने. आनंद महिंद्रा ने आईपीएल से सम्बंधित एक मजेदार ट्वीट किया है. X पर किये गए अपने पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने न केवल भारतीय रचनात्मकता की तारीफ की है. बल्कि ये भी कहा है कि इस संडे मॉर्निंग आईपीएल को हाईएस्ट रेटिंग मिलेगी. मैंने संडे के लिए सीजन टिकट बुक कर लिया है.
There’s no stopping Indian creativity in marketing…🙂 This ‘IPL’ gets the highest ratings on a Sunday morning. I’ve reserved my ‘season tickets’ for Sunday Idly home delivery… Let the games begin… pic.twitter.com/Ea9CPrle6D
बताते चलें कि यहां जिस आईपीएल की बात हो रही है उसका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है. बल्कि यहां जिक्र हो रहा है इडली प्रीमियर लीग का. जिसका आयोजन वर्ल्ड इडली डे के मौके पर चेन्नई के एक गीथम नाम के रेस्टोरेंट द्वारा किया जा रहा है.
बताया ये भी जा रहा है कि ये इडली प्रीमियर लीग 22 मार्च से शुरू हो चुकी है जोकि 7 अप्रैल तक रहेगी. आनंद महिंद्रा ने जो तस्वीर अपने फैंस से साझा की है वो इसी की है. चूंकि X पर ये पोस्ट किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं आनंद महिंद्रा ने किया था इसपर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










