
'मोटी थी, सुंदर भी नहीं दिखती थी, नहीं सोचा था कोई लड़का प्यार करेगा' बोलीं भारती
AajTak
भारती सोचती थीं कि वे दिखने में बेहद सुंदर नहीं हैं और मोटी भी हैं. ऐसे में कोई लड़का उनसे प्यार नहीं करेगा. ना ही उनकी केयर करेगा. भारती ने बताया कि हर्ष से मिलकर उन्हें पता चला कि आदमी का प्यार किसे कहते हैं.
अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली भारती सिंह ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष देखा है. गरीबी में बचपन का बीतना हो, खाने के लिए मोहताज होना हो या अपने बढ़े वजन और लुक्स को लेकर इंसिक्योरिटी होना. इन सभी चुनौतियों को पार लगाते हुए भारती सिंह आज एक बड़ी शख्सियत हैं. भारती ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वे कभी अपने लुक्स और वजन को देख सोचती थीं कि कोई उनसे प्यार नहीं करेगा. भारती सोचती थीं कि वे दिखने में बेहद सुंदर नहीं हैं और मोटी भी हैं. ऐसे में कोई लड़का उनसे प्यार नहीं करेगा. ना ही उनकी केयर करेगा. भारती ने बताया कि हर्ष से मिलकर उन्हें पता चला कि आदमी का प्यार किसे कहते हैं.More Related News













