
मैदान से स्वातंत्र्य वीर सावरकर, इस हफ्ते रिलीज हुए इन चर्चित बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर
AajTak
इस हफ्ते बॉलीवुड की कई बड़ी और चर्चित फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए हैं. इन फिल्मों का इंतजार फैंस कई महीनों और सालों से कर रहे हैं. अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर आखिरकार आ चुका है, जिसे देखकर के लिए दर्शक बेसब्र थे. और भी कई ट्रेलर इस हफ्ते हमें देखने को मिले. आप भी डालिए इनपर एक नजर.
इस हफ्ते बॉलीवुड की कई बड़ी और चर्चित फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए हैं. इन फिल्मों का इंतजार फैंस कई महीनों और सालों से कर रहे हैं. अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर आखिरकार आ चुका है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्र थे. वहीं रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और पंकज त्रिपाठी की 'मर्डर मुबारक' का ट्रेलर भी इस हफ्ते हमें देखने को मिला. आप भी डालिए इनपर एक नजर.
बस्तरल द नक्सल स्टोरी
'बस्तर' का टीजर आने के बाद फिल्म की काफी चर्चा शुरू हो गई थी. इस हफ्ते मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी शेयर कर दिया. नक्सलवाद की समस्या पर बेस्ड इस फिल्म के ट्रेलर में खून-खराबा दिखाने पर काफी फोकस किया गया है. बस्तर, 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
मडगांव एक्सप्रेस
फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के द्वारा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में फिल्म दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी को नए अवतार में नजर आएंगे. ये तीन दोस्तों की कहानी 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ऐ वतन मेरे वतन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











