
'मेरे साथ रहो, बच्चे पैदा करो', अंगूठी देकर आतंकी ने किया था प्रपोज, Hamas की कैद में रही लड़की का खुलासा
AajTak
एक इजराइली महिला ने खुलासा किया है कि एक हमास का एक लड़ाका उससे शादी करना चाहता था और चाहता था कि वह उसके बच्चे पैदा करे. उसने हमास की कैद में बिताए 50 दिनों के बारे में कई खुलासे किए हैं.
इजराइल हमास जंग के बीच एक इजराइली महिला ने खुलासा किया है कि एक हमास का एक लड़ाका उससे शादी करना चाहता था. टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, 18 साल की नोगा वीस (Noga Weiss) पिछले साल गाजा में 50 दिन हमास की कैद में रही थी.बाद में उसे एक समझौते के तहत रिहा कर दिया गया था.
'मेरे बच्चों को पैदा करेगी?'
नोगा वीस ने दावा किया है कि बंधक बनाने वालों में से एक ने उसे अंगूठी देकर प्रपोज किया था.उसने कहा था कि क्या वह हमेशा गाजा में रहेगी और उसके बच्चों को पैदा करेगी? नोगा ने बताया कि उसने शादी के लिए उसका हाथ माँगने के लिए उसे उसकी बिछड़ी मां से भी मिला दिया था.
द टाइम्स ऑफ़ इजराइल ने नोगा के हवाले से बताया कि उसने एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना का जिक्र किया था. उसने कहा था- मुझे कैद में 14 दिन बीत चुके थे जब उसने मुझे एक अंगूठी दी और कहा, 'सभी को रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन तुम यहां मेरे साथ रहोगी और मेरे बच्चों को जन्म दोगे.'
'प्रपोजल सुनकर हंसने लगी ताकि...'
जब नोगा से पूछा गया कि उसने प्रपोजल पर क्या जवाब दिया? उसने कहा- 'मैंने हंसने का नाटक किया ताकि वह मेरे सिर में गोली न मार दे'. आउटलेट ने आगे बताया कि नोगा ने शुरू में शांति से प्रपोजल को रिजेक्ट करने की कोशिश की थी. हालांकि, जब बात नहीं बनी तो वह उसपर चिल्लाई.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











