
मूनस्टोन से बना बाउल सेट और कश्मीर की पश्मीना शॉल... जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को PM मोदी के तोहफे
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दो दिवसीय जापान दौरा पूरा कर चीन के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी अपने साथ जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और उनकी पत्नी के लिए खास तोहफे भी लेकर गए थे. इशिबा को मोदी ने आंध्र प्रदेश के मूनस्टोन और चांदी से बना रामेन बाउल्स विद चॉपस्टिक्स सेट दिया. वहीं उनकी पत्नी को कश्मीर की हाथ से बुनी पश्मीना शॉल भेंट की.
पीएम मोदी का दो दिवसीय जापान दौरा पूरा हो चुका है. अब वह चीन के लिए रवाना हो गए हैं. भारत और जापान दोनों के दृष्टिकोण से यह दौरा बेहद खास रहा. कई अहम समझौते हुए और कई क्षेत्रों में सहयोग पर बात बनी. इस दौरान पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के लिए भारत से खास तोहफे लेकर गए थे.
जापानी पीएम को दिया मूनस्टोन से बना बाउल सेट
पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को 'रामेन बाउल्स विद चॉपस्टिक्स' का एक विशेष सेट दिया. यह सेट कीमती मूनस्टोन और चांदी से तैयार किया गया है. इसमें एक बड़ा ब्राउन मूनस्टोन बाउल, चार छोटे बाउल्स और सिल्वर चॉपस्टिक्स शामिल हैं. इसकी प्रेरणा जापान की पारंपरिक डॉनबुरी और सोबा खाने की परंपराओं से ली गई है.
इस मूनस्टोन को आंध्र प्रदेश से निकाला गया है, जो अपनी चमकदार ‘एड्युलरेसेंस’ के लिए जाना जाता है और प्रेम, संतुलन व सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. बड़े बाउल का बेस मकराना संगमरमर का है, जिस पर राजस्थान की पारंपरिक पर्चिन कारी शैली में पत्थरों की जड़ाई की गई है.
शिगेरु इशिबा की पवित्नी को दी पश्मीना शॉल
प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री की पत्नी को कश्मीर की मशहूर पश्मीना शॉल दी. यह शॉल लद्दाख की चांगथांगी बकरी की ऊन से बनी है, जिसे अपने हल्केपन, नर्मी और गर्माहट के लिए दुनिया भर में सराहा जाता है. हाथ से बुनी गई इस शॉल का रंग आइवरी बेस पर है, जिसमें रस्ट, गुलाबी और लाल रंग के फूल-पत्ती और पेसली पैटर्न बने हैं.

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में हाल में एक संघीय अधिकारी की गोली से नर्स एलेक्स जेफ्री प्रेटी की मौत हो गई थी. जिसके बाद से अमेरिका में पुलिस और फेडरल एजेंसियों की कार्रवाई, विरोध-प्रदर्शनों में जाने वालों और आम नागरिकों की जान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच वॉशिंगटन में प्रेटी की याद में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. देखें अमेरिका से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

लेकिन अब ये कहानी उल्टी घूमने लगी है और हो ये रहा है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों ने अमेरिका से जो US BONDS खरीदे थे, उन्हें इन देशों ने बेचना शुरू कर दिया है और इन्हें बेचकर भारत और चाइना को जो पैसा मिल रहा है, उससे वो सोना खरीद रहे हैं और क्योंकि दुनिया के अलग अलग केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में सोना खरीदा जा रहा है इसलिए सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हो रही हैं.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.








