'मुसलमान खतरे में नहीं है, सब सही चल रहा', विक्रांत मैसी के बयान पर फिर हुई कंट्रोवर्सी
AajTak
विक्रांत मैसी ने देश में मुस्लिम समुदाय को लेकर बयान दिया, जिसके चलते वो विवादों में आ गए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने कहा कि हमारे देश में मुसलमान खतरे में नहीं है, सब ठीक है. एक्टर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी अपनी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों विक्रांत अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. हाल ही में एक्टर ने देश में मुस्लिम समुदाय को लेकर बयान दिया, जिसके चलते वो विवादों में आ गए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने कहा कि हमारे देश में मुसलमान खतरे में नहीं है, सब ठीक है. एक्टर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.
विवादों में आए विक्रांत मैसी
एक यूट्यूब शो पर विक्रांत मैसी से पूछा गया था, 'आपसे किसी ने कहा कि विक्रांत यार तुम तो धर्म निरपेक्ष थे, अब तुम भी वो कट्टर हिंदू वाली जमात में जा रहे हो? ये बीजेपी क्रिटिकल से अब आप पर आरोप लग रहा है बीजेपी फ्रेंडली.' इसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'जो चीजें मुझे बुरी लगती थीं वो असल में बुरी है नहीं. लोग कहते हैं मुसलमान खतरे में है. कोई खतरे में नहीं है, सब सही चल रहा है. तो इसीलिए मैं आज कह रहा हूं कि मैं पिछले 10 सालों में बदल गया हूं.'
विक्रांत को मिल रहीं धमकियां
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान विक्रांत मैसी ने बताया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. उनसे पूछा गया कि क्या पिक्चर में काम करने को लेकर उन्हें धमकियां मिल रही हैं. इसपर विक्रांत मैसी ने कहा था, 'क्या मुझे धमकियां आई हैं? आपने मेरा फोन और इंस्टाग्राम हैक तो नहीं करके रखा? जी हां, ये मुझे किसी ने पूछा नहीं. मैंने अभी तक कहा नहीं क्योंकि किसी ने पूछा नहीं.'
उन्होंने आगे कहा था, 'जी हां, आई हैं, और आ रही हैं. लेकिन जैसा मैंने कहा कि हम कलाकार हैं और हम कहानियां बोलते हैं और लोग क्या बोलते हैं, उनको क्या लगता है. ये फिल्म, मैं एकता की बात से बात लेकर एक बार फिर आपके सामने साफ कर देना चाहता हूं कि ये फिल्म पूरी तरह तथ्यों पर आधारित है. दुर्भाग्य से अबतक आपने ये फिल्म देखी नहीं है, तो आपको ये सोच नहीं बनानी चाहिए कि ये सिर्फ एक पहलू की बात करती है. पूरी तीन मिनट के वीडियो में हमारे लोकतंत्र का जो चौथा स्तम्भ है, वो है मीडिया, उसके योगदान, उसका क्या पक्ष था, उसकी क्या प्रतिक्रिया थी. 27 फरवरी 2002 को जो हुआ, उसके ऊपर वो भी है.'
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.