
मुश्किल है संजय लीला भंसाली की जिंदगी, बोले- कमरे में जाते ही कंप्यूटर क्रैश हो जाता है
AajTak
संजय लीला भंसाली ने बताया कि उनकी जिंदगी असल में काफी मुश्किलों भरी है. वो खुद से कमरे की लाइट भी ऑन नहीं कर पाते, इसके लिए उन्हें किसी दूसरे की जरूरत पड़ती है. उनका मानना है कि उनके अंदर अजीब एनर्जी है.
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन ये अब तक चर्चा में बनी हुई है. OTT पर हीरामंडी टॉप पर चल रही है. सीरीज की जहां ग्रैंड सेट, हाई क्लास क्वालिटी और दमदार कास्टिंग के लिए तारीफें हो रही हैं, वहीं इस सीरीज को काफी क्रिटिसाइज भी किया जा रहा है. इसी बीच संजय लीला भंसाली ने अब अपने फिल्ममेकिंग स्टाइल और चैलेंजेस पर बात बात की है.
मुश्किलों से भरी है भंसाली की जिंदगी
Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने बताया कि कैसे एक सिंपल काम भी उनके लिए मुश्किल हो जाता है. भंसाली बोले- मेरी लाइफ हमेशा से कठिनाइयों से भरी रही है, यहां तक कि TV चालू करना भी मेरे लिए कभी-कभी काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. कोई आता है और मेरे लिए TV ऑन कर के जाता है.
'मैं ये सब ठीक से नहीं कर पाता. मैं लाइट ऑन करता हूं तो और बल्ब बंद हो जाता है. मैं कमरे में जाता हूं और कंप्यूटर क्रैश हो जाता है'. मेरे अंदर कुछ ऐसी ऐनर्जी है, जो मेरे हर काम को मुश्किल बना देती है.
खुद को परफेक्शनिस्ट नहीं मानते भंसाली
भंसाली को फिल्ममेकिंग में 'परफेक्शनिस्ट' कहा जाता है. फैंस का मानना है कि वो हर फिल्म में अपना बेस्ट देते हैं. लेकिन भंसाली खुद ऐसा नहीं सोचते हैं. उनका मानना है कि चाहें कितनी भी कोशिश कर ली जाए, पर असल परफेक्शन कभी नही मिलता.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












