
मुश्किल वक्त में Shah Rukh को मिला Salman Khan का साथ, वे मौके जब एक्टर बने दोस्तों का सहारा
AajTak
सलमान खान को भले ही कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, पर उन्हें शायद ही कोई फर्क पड़ता है. वे पहले भी लोगों की मदद को आगे आते थे और आज भी आर्थिक और भावनात्मक रूप से अपने दोस्तों की मदद करते रहते हैं.
कहते हैं 'नेकी कर दरिया में डाल', कुछ ऐसा ही सलमान खान के साथ भी है. बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ऐसे ही नहीं 'सोने का दिल' वाला शख्स कहे जाते हैं. सलमान ने कई दफा बिना किसी को बताए लोगों की मदद की है. आज हम उन्हीं कुछ मौकों के बारे में बताएंगे जब सलमान अपने दोस्तों का सहारा बने.
राखी सावंत जब बिग बॉस 14 में आई थीं उस समय उनकी मां की तबीयत बहुत खराब हो गई थी. राखी की मां को कैंसर था जिसका ऑपरेशन करना जरूरी था. राखी बिग बॉस के घर के अंदर थीं और उनके पास ऑपरेशन के लिए पैसे भी नहीं थे. ऐसे में सलमान खान उनकी मदद को आगे आए. सलमान ने राखी की मां के इलाज का बंदोबस्त किया है.













